Accident : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 पर कार की टक्कर से बाइक चालक व महिला की मौत
Bokaro: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 किनारे यादव लाईन होटल के पास शुक्रवार देर शाम कार और बाइक की टक्कर में बाईक चालक और उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा प्रभारी अंकित पाण्डेय पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गएं। दोनों जख्मियों को इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल बोकारो ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक दोनों की स्थिति काफी गंभीर थी। साथ में आए परिजनों और गांव के लोगों ने फर्स्ट एड करने का मौका डॉक्टर को नही दिया। कारण की गंभीर मरीज का इलाज का साधन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। आनन फानन में दोनों को बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाया गया, जाना चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चौवा टाँड़ निवासी 36 वर्षीय अधिवक्ता परीक्षित मांझी पिण्ड्राजोरा हटिया से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे। इसी गांव की 60 वर्षीय राधी देवी से परीक्षित की भेंट हो जाती है और राधी देवी ने भी साथ घर जाने की इच्छा जताई, तब उसे अपनी बाईक संख्या जेएच 09 एएफ 5561 में बैठाकर हटिया से मात्र दो सौ मीटर आगे बढ़े थे। विपरीत दिशा से जा रही इंडिका कार संख्या जेएच 09 ए एक्स 1602 के चालक ने तेज गति के कारण संतुलन खोकर मोटर साइकिल को टक्कर मारते हुए बाउण्ड्री से जा टकराई। चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस बाइक और कार को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कारवाई में जुट गई है।