ACB की टीम ने 25 हजार रूपए घूस लेते चास मुफस्सिल थाना के सर्कल इंस्पेक्टर के मुंशी को किया गिरफ्तार, पकड़े जाने पर लगा रोने
Bokaro: एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को चास मुफस्सिल थाना के सर्कल इंस्पेक्टर के दफ्तर में कार्यरत मुंशी विकास कुमार को 25 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। एसीबी की टीम उन्हें कार्यालय से गिरफ्तार करके धनबाद ले गई, जहां जेल में भेज दिया जाएगा। घटना दोपहर के आसपास की है। इंस्पेक्टर के दफ्तर के मुंशी पिंड्रजोरा थाने में दर्ज मामले में अनुसंधान के लिए पीड़ित मोतीलाल रजवार से 25 हजार रुपए रिश्वत मांगा था। बिना पैसे लिए मुंशी काम करने को राजी नहीं थे। अन्त में रजवार ने इसकी लिखित आवेदन एसीबी, धनबाद की दी। करवाई करने के लिए टीम चास मुफस्सिल थाना अंतर्गत सर्कल इंस्पेक्टर कार्यालय 13 अक्टूबर को पहुंची। रजवार मुंशी को 25 हजार रुपए रिश्वत देकर जैसे ही निकले, एसीबी की टीम कार्यालय के अंदर घूस कर सत्यापन करते हुए मुंशी को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद अधिकारियों का हाथ पांव जोड़ने लगे। बाद में रोने गिड़गिड़ाने भी लगे। टीम ने लाख मिन्नत करने पर भी कुछ नहीं सुनी। अपने साथ गिरफ्तार करके धनबाद ले गई। टीम के नितीन खंडेलवाल ने बताया कि आवेदक मोती लाल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। पीड़ित से एक मामले में अनुसंधान के लिए मुंशी ने 25 हजार रुपए मांगे थे। टीम आरोपी को धनबाद लेकर जाएगी, उसे जेल में भेज दिया जाएगा। सवाल है कि एसीबी द्वारा रिश्वत लेने के मामले आए दिन अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस के अधिकारी पकड़े जाते है, बावजूद इसके रिश्वतखोरी में कोई कमी नहीं आ रही है—।