Bokaro Crime News: आर्म्स एक्ट में फरार अभियुक्त प्रिंस को पुलिस ने पिस्टल व गोली के साथ किया गिरफ्तार
Bokaro Crime News: चास थाना के आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त प्रिंस कुमार गुप्ता उर्फ भाटिया बीते सोमवार की रात चास के चंद्रा टाकिज के समीप पुलिस के हत्थे चढ गया। 26 मार्च से प्रिंस सहित अन्य कई संदिग्ध चल रहे थे फरार।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो के चास थाना के आर्म्स एक्ट मामले में फरार अभियुक्त प्रिंस कुमार गुप्ता उर्फ भाटिया बीते सोमवार की रात चास के चंद्रा टाकिज के समीप पुलिस के हत्थे चढ गया। प्रिंस अपने साथियों से मिलने चास आया था। इसकी जानकारी पुलिस को मिल गयी थी। इसको लेकर एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह ने अपने नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी।
तुरंत कार्रवाई करते हुए किया गया गिरफ्तार
छापामारी दल में चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, पुअनि धीरज कुमार, पुअनि संदीप कुमार, सशस्त्र बल के जवान को शामिल किया गया। तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया। प्रिंस के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 315 का राउंड दो अदद, एक मोबाइल फोन जब्त किया। अभियुक्त को न्यायायिक हिरासत में मंगलवार को चास जेल भेज दिया गया।
अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
चास एसडीपीओ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी का रहनेवाला है। 26 मार्च को चास पुलिस को सूचना मिली थी कि चास ब्लॉक के पीछे पिस्टल के साथ कुछ संदिग्ध बैठे है। सूचना पर तुरंत कर्रवाई करते हुए पुलिस ने वंशीडीह निवासी श्याम सिंह को एक देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। छापामारी के दौरान प्रिंस गुप्ता सहित अन्य संदिग्ध भागने में सफल रहे थे। पुलिस अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।