Bokaro : करीब 12 साल से एक हत्याकांड में न्यायालय से जमानत बाद फरार चल रहे बिहार के भोजपुर जिले के शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अमित सिंह को बीएस सिटी पुलिस ने चास के आईटीआई मोड़ से गिरफ्तार कर भेजा जेल। पूर्व से बोकारो में इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं दर्ज।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : करीब 12 साल पहले यानि साल 2011 में एक हत्याकांड में न्यायालय से जमानत मिलने के बाद फरार चल रहे बिहार के भोजपुर जिले के शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अमित सिंह को बोकारो स्टील सिटी थाना पुलिस ने बीते शनिवार की रात चास के आईटीआई मोड़ से गिरफ्तार की। बीएस सिटी पुलिस रविवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी को चास जेल भेज दिया. बताया जाता है कि आरोपी अमित सिंह बिहार में मुखिया बनने के बाद मुखिया नाम से भी प्रसिद्ध हुआ. पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध लगातार फरारी के कारण लाल वारंट जारी किया गया था. उसके बाद से पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. बिहार में ही रहता था फरार आरोपी अमित बिहार में ही रहता था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मुखिया चास में रात में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना मिलने के बाद चास पुलिस के सहयोग से घेराबंदी कर उसे पकड़ा लिया गया. पुलिस के मुताबिक बोकारो में इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं. वहीं, आरोपी अमित कुछ महीने पहले ही झारखंड के बोकारो, पतरातु समेत कई जगहों पर आतंक का पर्याय रहा है.