Bokaro: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर इंडिया महा गठबंधन की कमान सीएम ने संभाली सीएम ने कहा कि विरोधी धनी लोगों की पार्टी है, खूब रुपए का लोभ देंगे
Bokaro के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर इंडिया महा गठबंधन की ओर से नवाडीह प्रखंड अंतर्गत पोखरिया पंचायत के फुटबॉल मैदान में सभा का आयोजन किया गया। सीएम ने कहा—-विरोधी धनी लोगों की पार्टी है, खूब रुपए का लोभ देंगे।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro (Bermo): डुमरी विधानसभा उपचुनाव इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। जहां एक ओर एनडीए गठबंधन की कमान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने संभाल रखी है, वहीं दूसरी ओर इंडिया महागठबंधन के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को। कमान सौंपा गया है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में दो बार चुनावी जनसभा किया है।झामुमो डुमरी विधानसभा हरहाल में जितना चाहती है। वहीं, आजसू रामगढ़ के उपचुनाव जितने के बाद पूरे उत्साह में दिख रही है। बावजूद इसके चुनावी वैतरणी पार करना आसान नहीं होगा।
जीताकर स्व महतो को दें सच्ची श्रद्धांजलि
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को डुमरी विधानसभा के नवाडीह प्रखंड अंतर्गत पोखरिया पंचायत के फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित किया। इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की। सभा में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी के साथ कई विधायक और मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने विरोधी दल पर खूब निशाना साधे और झारखण्ड में लूट खसोट का गठबंधन एनडीए को कहा। बेबी देवी को भारी मतों से जिताने की अपील की। साथ ही स्व जगरनाथ महतो के विकास कार्यो को याद दिलाया गया और इस चुनाव में उनकी पत्नी को जीताकर स्व श्री महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें। सीएम ने कहा कि विरोधी काफी धनी लोगों की पार्टी है। खूब रुपए का लोभ देंगे, मगर वोट तो आपका अपना है, खूब सोच समझ कर मतदान करें और विकास पुरुष के धर्म पत्नी को विजय बनायें।