Bokaro : कूलिंग पौंड में नहाने के दौरान डूबने लगे दो दोस्त, एक की जान बची, दूसरा गया डूब
Bokaro शहर के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौड़ में बुधवार शाम नहाने के दौरान 18 वर्षीय प्रियांशु कुमार डूब गया. वह अपने दोस्तों के साथ सेक्टर-9 से नहाने के लिए आया हुआ था. साथ नहा रहे अन्य दोस्तों ने एक को बचा लिया,
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो शहर के सेक्टर 9 हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौड़ में बुधवार की शाम को नहाने के दौरान प्रियांशु कुमार (18 वर्षीय) डूब गया. वह अपने दोस्तों के साथ सेक्टर-9 से नहाने के लिए आया हुआ था. पौड़ पर सभी युवक दोपहर के करीब 3.30 बजे पहुचे थे. इस बीच करीब एक घंटे तक नहाने के बाद प्रियांशु के साथ उसका एक दोस्त भी डूबने लगा. उसके साथ नहा रहे अन्य दोस्तों ने एक को बचा लिया, जबकि प्रियांशु गहरे पानी में चला गया.
100 नंबर पर कॉल कर दी सूचना
शाम को इसकी सूचना उसके दोस्तों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभाकर मुंडा व सेक्टर-4 थाना प्रभारी अमित रोशन कुल्लू पौड़ के पास पुलिस बल के साथ पहुची. स्थानीय मछुवारों की मदद से युवक को खोजने का प्रयास शुरू किया, लेकिन रात हो जाने की वजह से युवक का पता नहीं लग सका. पुलिस ने बताया कि पौड़ में जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां पानी काफी तेजी से घूमता है. जिस कारण युवक संभवत पानी के भंवर में फस गया. घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी सेक्टर-9 से पौड़ पर पहुचे है.