Road Accident: कसमार के सोनपुरा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, दूसरा गंभीर

Road Accident: बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा-कथारा सड़क में शुक्रवार सुबह अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रेक्टरों की जोरदार टक्कर ने एक चार वर्षीय बच्चे की जान ले ली। वहीं, इस घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सोनपुरा-कथारा सड़क जाम

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro/Kasmar: बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के सोनपुरा-कथारा सड़क में शुक्रवार की सुबह अवैध बालू ले जा रहे दो ट्रेक्टरों की जोरदार टक्कर ने एक चार वर्षीय बच्चे की जान ले ली। वहीं, इस घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेक्टर के दोनों चालकों को खूंटें में बांधकर जमकर पिटाई की।

बिस्किट खा रहे दो बच्चे चपेट में आ गया
घटना की सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे और दोनों चालको को मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको की तरफ से अवैध बालू लेकर आ रही एक ट्रेक्टर ने सोनपुरा के रास्ते खाली जा रही दूसरे ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खाली ट्रेक्टर का इंजन एक राशन दुकान के पास जाकर टकरा गई। राशन दुकान के पास खटिया में बैठकर बिस्किट खा रहे दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए। घटना में दोनों बच्चे ट्रेक्टर के चक्के में जाकर घुस गए। जिसमें नीरज करमाली का चार वर्षीय पुत्र श्रेयांस कुमार व सुरज करमाली की तीन वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

रास्ते में जाने के क्रम में बच्चे ने तोड़ा दम
घटना में श्रेयांस कुमार की स्थिति नाजुक देख उसे बीजीएच बोकारो रेफर किया गया। जहां डाक्टरों ने बच्चें की स्थिति काफी खराब देखते हुए रांची रेफर कर दिया। रांची ले जाने के क्रम में श्रेयांस ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि बच्ची की प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

आक्रोशित ग्रामीणों को कराया गया शांत
स्थानीय जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, कसमार अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह व पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा पुलिस दल-बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। बच्चे की मौत की खबर के बाद देर शाम लोगों ने फिर से हंगामा शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *