Bokaro Crime: कारोबार प्रतिस्पर्द्धा में दो युवकों ने की थी वृद्ध दंपत्ति की हत्या, पुलिस टीम ने दोनों को किया गिरफ्तार,
Bokaro Crime: बीते 30 नवंबर को हरला थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपत्ति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस टीम ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बीते 30 नवंबर को बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के कुलिंग पौंड गेट नंबर तीन के महुआर बस्ती के निकट हुए वृद्ध दंपत्ति (कौशल्या देवी व महावीर साव) हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया। गुरूवार को एसपी हरविंदर सिंह ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसपी ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिस्पर्द्धा के कारण दोनों युवक ओम प्रकाश कुमार उर्फ ललुआ व रामचंद्र कुमार उर्फ बिट्टू ने वृद्ध दंपत्ति कौशल्या देवी 65 वर्ष व महावीर साव 70 वर्ष की हत्या कर दी।
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने जब्त किया सामान
दोनों युवकों को सिटी डीएसपी आलोक रंजन गठित एसआइटी ने बुधवार की रात हरला थाना क्षेत्र स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने खून लगा चाकू, खून लगा इंट, घटना के समय पहना गया कपडा, मृतक दंपत्ति का टूटा हुआ की-पैड मोबाइल जब्त किया है। पूछताछ के बाद दोनों को गुरूवार को जेल भेज दिया गया। दोनों युवकों ने बताया कि वृद्ध दंपत्ति व ओम प्रकाश की दुकान आसपास थी। ग्राहकों को लेकर रोजाना बकझक होती रहती थी। इसी बात का गुस्सा था। घटना के दिन दोनों ने शराब का सेवन कर रखा था। ओम प्रकाश ने योजना बनाई। उसका साथी रामचंद्र ने घटना में साथ दिया। पहले इंट से मार कर जख्मी कर दिया। इसके बाद गला रेत कर जान ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जोशी कॉलोनी गेट नंबर तीन निवासी ओम प्रकाश कुमार उर्फ ललुआ (स्थायी निवासी बिहार के छपरा जिला के रिविगंज सितावदीयरा थाना स्थित छोटी बगीटोला) व जोशी कॉलोनी निवासी रामचंद्र कुमार उर्फ बिट्टू शामिल है।
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में हरला इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि मनीष कुमार गुप्ता, पुअनि मो मोजम्मिल, पुअनि सहदेव कुमार साव, आरक्षी नरेश मंडल, प्रफुल्ल कुमार मंडल, योगेंद्र रजक, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, मो अलाउद्दीन आदि शामिल थे।
