Bokaro Crime News: दो चोरी के वाहन के साथ पकड़ाया अंरतप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य 

Bokaro Crime News: बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान पकडे गये उडीसा के तीन शातीर वाहन चोर।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 Bokaro: बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान चोरी के दो बाइक सहित तीन चोरों को पकडा गया। इन तीनों से पूछताछ के क्रम में अंतरप्रांतीय चोर गिरोह का खुलासा हुआ। तीनों आंध्र प्रदेश से चोरी का बाइक खपाने के लिए झारखंड के गांधीनगर थाना क्षेत्र में घूम रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो बाइक, चार मोबाइल फोन, पांच गाडी का नंबर प्लेट, एक नट खोलनेवाला पाना बरामद किया। यह जानकारी बुधवार को एसपी हरविंदर सिंह ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को दी। गिरफ्तार अभियुक्तों में उडीसा के जाजपुर जिला के कोरई थाना के पूर्वा कोट निवासी सुनील दास (33 वर्ष), कबाडी गोपाल (22 वर्ष), अउला आलोक राव (21 वर्ष) शामिल है. गिरफ्तार सुनील दास पर बिहार के हरनौत थाना, कबाडी गोपाल पर झारखंड के सिमडेगा स्थित कोलेबिरा थाना व अउला आलोक राव पर झारखंड के रांची स्थित रातू थाना में अपराधिक मामला दर्ज है। न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

दोनों वाहनों की मदद से क्षेत्रों में बैंक व ज्वेलरी शॉप की रैकी करते थे

एसपी सिंह ने बताया कि वाहन जांच में पुअनि धनंजय कुमार सिंह, पुअनि बिल्फ्रेड लकडा, सअनि लक्ष्मण यादव सहित जवान शामिल थे। मंगलवार की रात दो बाइक पर सवार तीन लोग संदिग्ध दिखे। ऐसे में दोनों वाहन (OD04S-2820 और BR21X-3056) चालकों को रोक कर कागजात मांगा गया। जांच पडातल के क्रम में बताया गया कि वाहन को आंध्र प्रदेश से चोरी कर लाया गया है। बेचने के जुगाड में थे। तीनों ने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दोनों वाहनों की मदद से क्षेत्रों में स्थित बैंक व ज्वेलरी शॉप की रैकी करते थे। बैंको से पैसा निकासी करने वाले व्यक्तियों से छिनतई करते थे। 26 नवंबर को जरीडीह बाजार के आदित्य ज्वेलर्स के दुकानदार का जेवरात का थैला झपटकर भागने का प्रयास करने की भी बात स्वीकारी है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *