Ranchi News: राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा—बिहार का परिणाम उम्मीद से विपरीत, आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग की आंख बंद, कार्यशैली पर सवाल 

Ranchi News: झारखंड में आगामी दिनों नगर निकाय चुनाव होना है, इसके लिए राज्य के सभी जिलों में जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों से संपर्क करने की जरूरत है। 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Ranchi: राजद के प्रदेश प्रवक्ता कैलाश यादव पार्टी कार्यालय में राजद साथियों के साथ बैठ कर राजनीतिक मंत्रणा कर चर्चा की। चर्चा के दौरान लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीद से विपरीत अप्रत्याशित परिणाम आने पर चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल संघर्ष से बनी हुई पार्टी है, राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी सामाजिक न्याय के प्रतीक है और पार्टी मुखिया है इन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें है इसलिए चुनाव परिणाम से किसी की राजनीतिक हैसियत नहीं देखी जा सकती है चुनाव में क्योंकि हार और जीत होते रहती है। श्री यादव ने साथियों से कहा कि झारखंड में आगामी दिनों नगर निकाय चुनाव होना है, इसके लिए राज्य के सभी जिलों में जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों से संपर्क करने की जरूरत है। राज्य में राजद के तमाम नेता कार्यकर्ता को इस काम के लिए स्थानीय स्तर पर बैठक कर सक्रियता बढ़ाने की जरूरत है। श्री कैलाश यादव ने कहा है देश प्रदेश में विगत कई चुनाव में भारती चुनाव आयोग का नकारात्मक कार्यशैली पर अनेकों सवाल उठते रहे हैं चाहे वोट चोरी का विषय हो SIR का विषय हो या चुनाव कराने एवं परिणाम संबंधित विषयों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के शिकायत पर चुप्पी साधे रहने से चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हुई है। बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू के बावजूद निडरतापूर्वक करोड़ों महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रु डाले गए लेकिन इस विषय पर चुनाव आयोग को कारवाई करने के बजाय आंख बंद कर बीजेपी का एजेंट की तरह काम किया। निश्चित रूप से आने वाले समय पर चुनाव आयोग को लेकर देश में गंभीर संकट उत्पन्न हो सकती है। मौके पर राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील साहू, सचिव रामकुमार यादव, शबर फातमी, कमलेश यादव, महानंद सिंह, कुंजबिहारी साहू, जितेंद्र राणा सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *