Bokaro News: बोकारो हवाई अड्डा से उड़ान सेवा जल्द प्रारंभ होने की उम्मीद, DC ने कहा—हवाई अड्डा परिसर के अंदर झाड़ियों की कटाव का काम 15 दिसंबर तक करें पूरा 

Bokaro News: 17 नवंबर यानि सोमवार को बोकारो हवाई अड्डा परिसर में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बोकारो हवाई अड्डा के उड़ान सेवा प्रारंभ के लिए क्रियान्वयन के लिए कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। 

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: 17 नवंबर यानि सोमवार को बोकारो हवाई अड्डा परिसर में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बोकारो हवाई अड्डा के उड़ान सेवा प्रारंभ के लिए क्रियान्वयन के लिए कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि बोकारो हवाई अड्डा क्रियान्वयन के लिए अधितकम आवश्यक कार्य पूरा कर लिया गया हैं। मात्रा 15 प्रतिशत कार्य शेष बचे हैं, जिन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बोकारो हवाई अड्डा परिसर के अंदर झाड़ी कटाव व साफ सफाई के लिए अगले 15 दिसंबर तक कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। 

अग्निशमन कार्यों के लिए नियमित निरीक्षण व टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें 

उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि अग्निशमन संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रखें। नियमित निरीक्षण एवं टेस्टिंग करना सुनिश्चित करें। शेष बचे चारदीवारी के कार्य को भी ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त अजय नाथ झा ने सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद को निर्देशित करते हुए कहा कि चार बेड वाले एम्बुलेंस खरीद का कार्य विधिवत प्रक्रिया पूरा करते हुए अगले 15 दिनों में इसे हर हाल में पूरा करें। साथ ही उन्होंने एलोरा हॉस्टल में अवैध कब्जे के हिस्से को खाली करने के निमित अनुमंडल पदाधिकारी, बीएसएल प्रबंधन एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक प्रक्रिया पूरा करते हुए नियम अनुकूल खाली कराने के लिए निर्देशित किया।

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी रांची के उप महाप्रबंधक मनोज सिंह, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची के निदेशक विनोद कुमार, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढांडा, आईबी के प्रतिनिधि, बीएसएल के अधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर आलोक रंजन सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *