Jharkhand State Sub Junior Kabaddi Tournament: दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में 13वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, महिला व पुरुष की 43 टीमों की भागीदारी

Jharkhand State Sub Junior Kabaddi Tournament: सेक्टर4 बोकारो स्थित एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में 13वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, तीन चलेगा प्रतियोगिता।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय 13वीं झारखंड राज्य सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक व झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के संरक्षक मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त अजय नाथ झा, डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने किया। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व बोकारो जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।

कबड्डी खेल जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी

मौके पर विधायक महतो ने कहा कि कबड्डी हमें संघर्ष और आत्मविश्वास की सीख देती है। कबड्डी ऐसा खेल है जिसमें महंगे संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन यह खेल जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी संघर्ष, रणनीति और आत्मसंयम का पाठ सिखाता है। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमें यह सिखाती है कि बिना किसी संसाधन के भी यदि इच्छाशक्ति और अनुशासन हो, तो सफलता निश्चित है। यही जीवन का सच्चा खेलभाव है। विधायक ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की पहल से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के आयोजन से झारखंड के युवाओं को नई दिशा मिलेगी और वे राष्ट्रीय मंच पर राज्य का नाम रौशन करेंगे।

खेल के मैदान में कोई हारता नहीं, हर खिलाड़ी अनुभव जीतता है

इस अवसर पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि जिला प्रशासन न केवल प्रशासनिक कार्यों में बल्कि खेलों के प्रोत्साहन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में खेलों को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाने के लिए सभी खेलों के लिए वार्षिक खेल कैलेंडर बनाने की प्रक्रिया की गई है। हमारा लक्ष्य बोकारो जिले में प्रतिवर्ष 3 राष्ट्रीय और 5 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करना है, ताकि जिले के खिलाड़ियों को बड़े मंच तक पहुँचने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि कबड्डी का खेल केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और रणनीतिक सोच को भी निखारता है। खेल के मैदान में कोई हारता नहीं, हर खिलाड़ी अनुभव जीतता है, और जीत हमेशा खेल की होती है।

21 महिला और 22 पुरुष टीमों की भागीदारी

प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 43 टीमें (21 महिला एवं 22 पुरुष) शामिल हुईं। खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व किया। यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले दिनों में बोकारो जिले में और भी कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन होगा।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में खेलों का योगदान

उपायुक्त ने कहा कि खेलों में महिलाओं की भागीदारी समाज के विकास का सशक्त संकेत है। महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उनके लिए खेलों में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में जिला प्रशासन व खेल विभाग निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना ही सच्चा सशक्तिकरण है।

खेल जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां रहीं उपस्थित

इस अवसर पर खेल जगत की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थे।जिसमें इंटरनेशनल कोच एवं इंटरनेशनल ट्रेनर (लेवल-3) के जगमोहन, इंटरनेशनल कबड्डी रेफरी एवं पीकेएल सीजन-3 बेस्ट रेफरी अवार्ड विजेता राणा रणजीत सिंह, प्रो कबड्डी कोच (तमिल) आनंद यादव, कबड्डी एसोसिएशन झारखंड के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष जगदीश कुमार, तथा कनवेनर आलोक कुमार सहित शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *