Bokaro News: दीपोत्सव सबों के जीवन में नई रोशनी और समृद्धि लाएं: उपायुक्त

Bokaro News: दीपावली के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro : दीपावली के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा ने जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपों का यह पर्व हमारे जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति और समृद्धि की नई किरणें लेकर आए।उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वे मिट्टी के दीयों से घरों को सजाएं और पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन पटाखों का ही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा करते हुए दीपावली मनाना ही सच्ची खुशियों की पहचान है। कहा कि त्योहार के इस अवसर पर हम सभी को भाईचारे, प्रेम और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहिए। आतिशबाजी और नशे से दूरी बनाकर दीपोत्सव को शांति और सद्भाव के साथ मनाएं। उन्होंने लोगों को सतर्कता बरतने की भी सलाह दी। उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दौरान कुछ असामाजिक तत्व समाज में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष 06542 – 223475 एवं पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या 100 पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *