Bokaro News: दीपावली पर्व पर बिना लाईसेंस के पटाखा दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों पर जिला प्रशासन बडी कार्रवाई करेगी। उपायुक्त ने चास व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: दीपावली पर्व पर बिना लाईसेंस के पटाखा दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों पर जिला प्रशासन बडी कार्रवाई करेगी। उपायुक्त अजय नाथ झा ने चास व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिला अन्तर्गत सभी पटाखा दुकानों की सघन जांच की जाए। कोई भी दुकान सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत लाइसेंस के बिना संचालित नहीं होनी चाहिए। जांच के दौरान जिन दुकानों के पास वैध लाइसेंस नहीं पाई जाएगी या जो रिहायशी व आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री कर रही हैं, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बीते साल दीपावली में हुई थी बडी हादस
बीते वर्ष दीपावली में गरगा पुल के समीप पटाखा दुकानों में भीषण आग लगने की घटना हुई थी। जिसमें भारी मात्रा में सामान की क्षति हुई थी। वहीं, 10 मार्च 2025 को गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना में भी पटाखा दुकान में आग लगने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी। जांच में पाया गया कि वह दुकान बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट कहा है कि जिले में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है। अस्थायी पटाखा दुकानों के लिए लाइसेंस के लिए करें आवेदन दीपावली पर्व पर अस्थायी रूप से पटाखा दुकान लगाने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। पटाखा बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस निर्गत की जाएगी। इच्छुक दुकानदार को आवेदन विहित प्रपत्र एई-5 में भरना होगा। साथ में इन दस्तावेजों को संलग्न करना होगा। -शुल्क -स्वहस्ताक्षरित दो अपडेट -पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ -आधार कार्ड की प्रति -शपथ पत्र (स्वप्रमाणित)।
स्थलीय जांच तीन दिनों में पूरा करने का निर्देश
उपायुक्त ने चास व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि प्राप्त आवेदनों की स्थलीय जांच कर स्पष्ट प्रतिवेदन व अनुशंसा के साथ स्थल चिन्हित करते हुए तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी अस्थायी पटाखा दुकानें सुरक्षित, खुली व गैर-आवासीय क्षेत्रों में ही लगाई जाएं। उपायुक्त ने कहा कि जन सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन द्वारा पटाखा बाजारों में दमकल व सुरक्षा दलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच भी की जाएगी।