Assam Crime News: मणिपुर व नॉर्थ ईस्ट टारगेट, भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश का पर्दाफाश, तीन राज्यों से 186 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार

Assam Crime News: मणिपुर व नॉर्थ ईस्ट टारगेट, भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश का पर्दाफाश, तीन राज्यों से 186 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग्स जब्त, चार गिरफ्तार

 

Assam Crime News: मिजोरम, मणिपुर और असम में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 186 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की है।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Guwahati: मिजोरम, मणिपुर और असम में सुरक्षा बलों ने पिछले 12 घंटों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 186 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त की है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संयुक्त कार्रवाई में सीआरपीएफ और बीएसएफ के सुरक्षाबलों ने भारत के खिलाफ एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश किया है। मिजोरम के चंफाई जिले के जोटे गांव में असम राइफल्स ने तलाशी अभियान के दौरान 34.218 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद की, जिसकी कीमत 102.65 करोड़ रुपये से अधिक है। एक संदिग्ध व्यक्ति मौके से भाग गया। इसके अलावा, आइजल जिले में खुफिया जानकारी पर एक ड्रग तस्कर को पकड़ा गया। उसके पास से लगभग 8.4 लाख रुपये मूल्य की 12 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।

दो संदिग्ध तस्कर मोहम्मद इथम खान व राजू खान को किया गिरफ्तार  

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध तस्करों- मोहम्मद इथम खान और राजू खान को गिरफ्तार किया, जिनसे करीब 70 करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर और मेथामफेटामाइन टैबलेट जब्त की गई। साथ ही, उनके पास से 38 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए। इंफाल जिले में एक अन्य अभियान में दो संदिग्ध तस्करों से दो किलोग्राम वर्ल्ड इज योर्स (WY) नामक ड्रग्स भी जब्त की गई। सीआरपीएफ और असम राइफल्स के संयुक्त कमांडेंट के अनुसार, मणिपुर पूर्वोत्तर में सबसे संवेदनशील और अशांत राज्य है, जहां पिछले लगभग दो वर्षों से मैतेई बनाम कुकी का हिंसक संघर्ष जारी है। सुरक्षा बलों के सूत्रों ने चिंता व्यक्त की है कि ड्रग्स का फल-फूल रहा कारोबार और राज्य की हिंसक घटनाओं के बीच एक गहरा संबंध है। उनका मानना है कि यह ड्रग्स ही युवाओं को हिंसा के लिए उकसाने का काम कर रही है। जब्त की गई वर्ल्ड इज योर्स ड्रग्स को याबा के नाम से भी जाना जाता है, जिसका थाई भाषा में अर्थ उन्मादी बनाने वाली दवा होता है। यह कैफीन और मेथैम्फेटामाइन को मिलाकर बनाई जाती है और इसे कैंडी के स्वाद (जैसे- ऑरेंज, वैनिला, चॉकलेट) वाली रंगीन गोलियों के रूप में बेचा जाता है

अभियान में हथियारों व गोला-बारूद का जखीरा बरामद  

म्यांमार दुनिया में मेथामफेटामाइन का सबसे बड़ा उत्पादक है और भौगोलिक निकटता के कारण पूर्वोत्तर राज्यों में इसकी तस्करी आसान हो गई है।ड्रग्स विरोधी कार्रवाई के अलावा, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस कमांडो की एक संयुक्त टीम ने काकचिंग जिले में एक निर्णायक आतंकवाद-रोधी अभियान भी चलाया। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर थंबल चिंग्या इलाके में संदिग्ध ठिकाने की तलाशी ली गई। इस अभियान में हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा सफलतापूर्वक बरामद किया गया, जिसमें एक एके-47 राइफल, एक जी3 राइफल, तीन बोल्ट-एक्शन सिंगल-बैरल राइफल, एक हथगोला और 60 राउंड गोला-बारूद शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *