Bokaro Crime News: बोकारो शहर के सेक्टर 9 राजेंद्र मोड स्थित झोपडी के समीप जितेंद्र कुमार व मनोज वर्मा द्वारा अवैध रुप से शराब की ब्रिक्री की जा रही थी। पहले से थाना में चार मामले में हैं वांछित।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता Bokaro: जिला प्रशासन ने विजयादशमी व दो अक्तूबर को ड्राई डे घोषित किया था। बावजूद इसके बोकारो के हरला थाना क्षेत्र में ड्राइ डे का उल्लंघन किया गया। सेक्टर 9 राजेंद्र मोड स्थित झोपडी के समीप जितेंद्र कुमार व मनोज वर्मा द्वारा अवैध रुप से शराब की ब्रिक्री की जा रही थी। शराब सेवन बाद शराबियां द्वारा मेला व रोड में हुडदंगी किये जाने की सूचना मिली।
डीएसपी के नेतृत्व में किया गया टीम का गठन गुरूवार की रात सूचना का सत्यापन के लिए सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इंस्पेक्टर अनिल कच्छप की देखरेख में टीम ने त्वारित कार्रवाई की। अवैध शराब कारोबार मे संलिप्त मनोज वर्मा व जितेंद्र कुमार के झोपडी में छापामारी की गयी। छापेमारी के क्रम में मनोज वर्मा को गिरफ्तार किया गया। जितेंद्र कुमार अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया।
पूर्व से चार अपराधिक मामला है दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त मनोज वर्मा के पास से अवैध विदेशी व देशी शराब बरामद किया गया। दोनों आरोपी अस्थायी रूप से हरला थाना क्षेत्र के राजेंद्र मोड का रहनेवाला है, जबकि स्थायी रूप से बिहार के गया जिला स्थित दुमहान थाना के नैलीदुहल गांव निवासी है। दोनों पर हरला थाना में पूर्व से चार अपराधिक मामला दर्ज है।
छापेमारी दल मे ये थे शामिल
छापामारी दल में सिटी डीएसपी श्री रंजन, हरला इंस्पेक्टर अनिल, पुअनि मनीष कुमार गुप्ता, पुअनि मो मोजम्मिल, पुअनि सुरेश यादव, सअनि सुरेश रविदास, सअनि रामनाथ राम, सअनि धन्नजय कुमार, चालक मुंसार अहमद, आरक्षी नरेश मंडल शामिल थे।