Bokaro News: दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में किया गया बदलाव, 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रहेगा प्रभावी
Bokaro News: दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर विधि-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दिन के 2 बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro:दुर्गा पूजा के अवसर पर बोकारो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा पंडालों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं एवं वाहनों की भीड़ अपेक्षित है। विधि-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दिन के 2 बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात व्यवस्था प्रभावी रहेगी। इस बाबत चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा एवं ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानों के थाना प्रभारी आदि को जरूरी दिशा–निर्देश जारी किया है। संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय व स्थल पर रोकना सुनिश्चित करेंगे। उक्त आदेश 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक के लिए प्रभावी रहेगा।
आवागमन में किया गया बदलाव
-माराफारी थाना अन्तर्गत मूर्ति विसर्जन के समय एनएच 23 का दोनों लेन चालू रहेगा। बालीडीह से बोकारो की ओर आने वाले मार्ग पर आधा रास्ता में जुलूस चलेगा एवं आधा रास्ता में चार पहिया/तीन पहिया/दो पहिया वाहनों का परिचालन रहेगा। जुलूस के समय बालीडीह से बोकारो की ओर आने वाले भारी वाहनों को स्टेशन मोड़, बालीडीह में रोका जायेगा तथा आईटीआई मोड़ से बालीडीह की ओर जाने वाले भारी वाहनों को तेलीडीह फोरलेन चौक के पास रोका जायेगा।
-जुलूस के समय बालीडीह से नया मोड़ की ओर जाने वाले चार पहिया वाहनों का वैकल्पिक मार्ग स्टेशन मोड़ से रेलवे पुल से माराफारी होते हुए नया मोड़ की ओर रहेगा।
-जोधाडीह मोड़ की ओर से महावीर चौक की ओर जाने वाली चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
-धर्मशाला चौक से महावीर चौक की ओर जाने वाली चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
-आईटीआई मोड़ (बुलेट शोरूम) से धर्मषाला मोड़ की ओर जाने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
– चेक पोस्ट से चास थाना के तरफ जाने वाली चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
– चास से नया मोड़ की ओर जाने वाली चार पहिया/तीन पहिया वाहन हवाईअड्डा से दाहिने मुड़कर राम मंदिर चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए नया मोड़ के ओर जायेगी।
– एमजीएम स्कूल गेट से काली बाड़ी मोड़ तक जाने वाले मार्ग पर आने जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा।
– बसंती मोड़ से काली बाड़ी की ओर जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
– हटिया मोड़ (शहीद ईनायत चौक) की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल की ओर जाने वाले चार पहिया/तीन पहिया वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा।
– जरीडीह टॉल प्लाजा एवं जरीडीह फोरलेन चौक से जरीडीह बाजार की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों (दो पहिया वाहन को छोड़कर) का परिचालन वर्जित रहेगा।
– तेलमच्चो से सेक्टर-11 होते हुए शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
– पुलिस केन्द्र मोड़ हाईवे से सेक्टर-12 मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
-तेलमच्यो टोल प्लाजा, तेलगडीया मोड़, आईटीआई मोड़, टॉड बालीडीह टोल प्लाजा एवं पिण्ड्राजोरा सीमा चेकपोस्ट पर आवष्यकता अनुसार भारी वाहनों को रोका जायेगा।
-शहरी क्षेत्र में सुबह 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा।