Bihar News: प्रशांत किशोर के खुलासे से बिहार एनडीए में विवाद, आरके सिंह ने खुलासे पर नेताओं से मांगी सफाई
Bihar News: बिहार की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Patna: बिहार की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने अपनी ही पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर सार्वजनिक रूप से जवाब देने या अपने पदों से इस्तीफा देने की मांग की है। आरके सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशांत किशोर के इन आरोपों पर प्रदेश नेतृत्व की चुप्पी पार्टी की छवि को गंभीर नुकसान पहुँचा रही है और जनता के बीच उसका ग्राफ लगातार गिर रहा है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक इन आरोपों का स्पष्टीकरण नहीं दिया जाता, तब तक यह धारणा बनी रहेगी कि ये आरोप सही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, अगर उनके पास जवाब है तो उन्हें सामने आकर देना चाहिए, अगर जवाब नहीं है तो इस्तीफा दे देना चाहिए। यह बयान इस बात का संकेत है कि पार्टी के भीतर भी इस मुद्दे को लेकर बेचैनी बढ़ रही है।
प्रशांत ने सम्राट, दिलीप समेत कई भाजपा व जदयू नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए
प्रशांत किशोर ने पिछले सप्ताह सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल समेत कई भाजपा और जदयू नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरके सिंह ने विशेष रूप से दिलीप जायसवाल पर लगे आरोपों का जिक्र किया, जिनमें हत्या में शामिल होने और एक अल्पसंख्यक मेडिकल कॉलेज पर अवैध रूप से कब्जा करने की बात कही गई थी। आरके सिंह ने कहा कि दिलीप जायसवाल को इन आरोपों का या तो जवाब देना चाहिए या फिर मानहानि का मुकदमा करना चाहिए। अगर उनके पास कोई जवाब नहीं है, तो उन्हें इसे स्वीकार कर लेना चाहिए। इसी तरह, उन्होंने सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर द्वारा बार-बार लगाए जा रहे सातवीं फेल होने के आरोप पर भी अपनी बात रखी। आरके सिंह ने सुझाव दिया कि सम्राट चौधरी को सफाई देना चाहिए। आरके सिंह ने कहा कि वे इस मामले में जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार से पूरी तरह सहमत हैं, जिन्होंने भी कहा था कि आरोपों का सामने आकर जवाब देना चाहिए। उन्होंने अशोक चौधरी पर लगे 200 करोड़ रुपये के आरोप का भी उदाहरण दिया।