Ranchi News: रांची में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के रक्त वीरों व रक्तदान संस्थाओं को किया गया सम्मानित, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा—रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं
Ranchi News: रांची में आर्किड ब्लड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के रक्तदान संस्थाओं को किया गया सम्मानित।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Ranchi: रांची में आर्किड ब्लड सेंटर के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखण्ड के राज्यस्तरीय रक्तवीरों एवम रक्तदान संस्थाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड के वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि झारखंड के रक्त वीरों ने जरूरतमंद लोगों को रक्तदान करके जीवन दान दिया है, यह पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। इस कार्यक्रम में बोकारो की अग्रणी रक्तदान संस्था बोकारो रक्तवीर परिवार, बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, ह्यूमैनिटी सेवियर्स, एहसास फाउंडेशन व परिवार फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हर व्यक्ति को मानव सेवा के लिए करना चाहिए रक्तदान
बोकारो रक्तवीर परिवार के संजय शर्मा ने बताया कि संस्था की ओर से जरूरतमंदों और थैलेसीमिया मरीजों के लिए बोकारो जिले के अलग-अलग इलाकों में हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। वर्षों से संस्था थैलेसीमिया मरीजों को रक्त मुहैया कराकर मानवीय धर्म को निभा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को मानव सेवा के लिए रक्तदान करना चाहिए। कार्यक्रम में बोकारो से संजय शर्मा, शब्बीर अहमद, मनोज कुमार, अमन, साहिल, साजिद व प्रवीण कुमार ने अपने अपने संस्थाओं की ओर से सम्मान प्राप्त किये।