Raktdaan Amrit Mahotsav: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने भारत सरकार के साथ मनाया रक्तदान अमृत महोत्सव
Raktdaan Amrit Mahotsav: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् ने देश-विदेश में फैली 362 शाखा परिषदों के माध्यम से देश सहित विदेशों में लगभग 2500 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए गए।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् की ओर से अपने 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया। अभातेयुप ने देश-विदेश में फैली अपनी 362 शाखा परिषदों के माध्यम से 17 सितम्बर को देश सहित विदेशों में लगभग 2500 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए गए। संस्था द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक 7500 रक्तदान शिविर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
जैन मिलन केंद्र में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया
देश में रक्तदान के प्रति जबरदस्त जागरूकता देखने को मिली, बड़े बड़े अस्पतालों, कारखानों, यूनिवर्सिटियों, कॉलेजों, बाजारों, एयरपोर्ट्स, सरकारी संस्थानों पर वृहद स्तर रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ। भारत सरकार स्वयं संस्था के साथ सहभागी बनी। तेयुप चास बोकारो अध्यक्ष चन्दन बाँठिया ने बताया कि रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत 17 सितम्बर को चास बोकारो परिषद् द्वारा जैन मिलन केंद्र में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसमें महिला शक्ति ने भी बढ़कर हिस्सा लिया।
रक्त का एकमात्र विकल्प दान है : विधायक
रक्तदान शिविर में बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने रक्त वीरों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्त का एकमात्र विकल्प दान है। इस अवसर पर उपस्थित सदर अस्पताल ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ मैथिली ठाकुर ने कहा कि रक्तदाता सही मायने में इंसानियत निभाते हैं। भारत के अलावा अन्य 75 देशों में भी संस्था द्वारा कैंप लगाया गया।
ये थे शिविर में मौजूद
इस अवसर पर जैन मिलन के अध्यक्ष संजय बैद, सचिव आलोक जैन, बेहतर झारखंड के संस्थापक एवं भाजपा नेता विवेक सिंह, तेरापंथ युवक परिषद के सचिव अमृत लोधा, सुशील बैद, विनय बैद, हर्ष भटेरा, विकाश बैंगनी, आनंद कोठारी, प्रकाश कोठारी, श्रेयांश जैन, अंकित जैन, सिद्धार्थ जैन सहित अन्य उपस्थित थे। शिविर को सफल बनाने में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक टीम का सराहनीय योगदान रहा।