Bokaro Crime News: अपराध की योजना बनाते टू-टैंक गार्डेन से दो युवक गिरफ्तार, अन्य हो गए फरार 

Bokaro Crime News: बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के टू-टैंक गार्डेन के अंदर रविवार की देर रात कुछ अपराधी हरवे हथियार से लैस होकर डकैती करने की योजना बना रहे थे। एक कट्टा के साथ तीन गोली बरामद, दोनों युवकों को भेजा गया जेल।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

बोकारो: बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के टू-टैंक गार्डेन के अंदर रविवार की देर रात को कुछ अपराधी हरवे हथियार से लैस होकर डकैती करने की योजना बना रहे थे। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली। एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर रविवार की रात को ही सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टू-टैंक गार्डेंन में छापेमारी की। टीम ने घेराबंदी करके गार्डेन के अंदर से दो युवकों को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य युवक भाग निकला। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व तीन जिंदा गोली बरामद किया। अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। यह जानकारी सोमवार को बीएस सिटी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।

आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया मामला

डीएसपी ने बताया कि घटना को लेकर बीएस सिटी थाना में कांड आर्म्स एक्ट में दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के दुंदीबाद पटना खटाल निवासी राजकुमार यादव उर्फ बिक्की उर्फ लोला (20 वर्ष) व बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुंदीबाद दुर्गा स्थान निवासी कुनाल कुमार (18 वर्ष) शामिल है।

छापामारी दल में ये थे शामिल

छापामारी दल में बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सअनि प्रदीप कुमार राम, सअनि रंजित रंजन, सअनि बाल्मिकी राम, आरक्षी नवीन कुमार, पवन गोस्वामी, विजय कुमार सिंह, मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, राधेश्याम कुमार, योगेन्द्र कुमार रजक, प्रफुल कुमार मंडल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *