Road Accident: तपर्ण कर लौट रहे पति-पत्नी को ट्रक ने कुचला, मौके पर दोनों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया गोविंद मार्केट रोड जाम

Road Accident: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास गुरुवार को हृदय विदारक सड़क दुर्घटना हुई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। बालीडीह ओपी क्षेत्र के गोडाबाली के रहनेवाले हैं दंपत्ति।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 

Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोविंद मार्केट के पास गुरुवार को हृदय विदारक सड़क दुर्घटना हुई। एक तेज रफ्तार ट्रक (जेएच05डीएल – 0406) ने बाइक पर सवार (जेएच09 – ) पति-पत्नी को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार बालीडीह ओपी क्षेत्र के गोडाबाली निवासी संजीव कुमार उर्फ नकुल कुमार सिंह (42 वर्ष) व उनकी 35 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी।

ट्रक चालक ट्रक छोडकर हो गया फरार

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने बियाडा पथ को जाम कर दिया है। सूचना मिलते ही बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह व माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयसा किया गया। आक्रोशित लोग घटनास्थल पर डीसी को बुला रहे थे। घटनास्थल पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, चास बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार, चास सीओ सेवाराम साव पहुंचे।

तर्पण कर लौट रहे थे घर

मृतक के चाचा गोडाबाली निवासी अर्जुन प्रसाद सिंह के अनुसार मृतक संजीव सिंह उर्फ नकुल कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ तर्पण कर घर लौट रहे थे। गोविंद मार्केट के पास पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के शोर मचाने के बावजूद ट्रक चालक ने दंपत्ति को रौंद दिया।

मृतक संजीव निजी कंपनी में काम थे करते

मृतक संजीव निजी कंपनी में काम करते थे। पिता स्व यशवंत सिंह का निधन पहले ही हो चुका है। दंपत्ति की मौत को हादसा नहीं सीधे तौर पर हत्या कहेंगे। हमलोगों ने बियाडा के लिए जमीन दी है। इसके बाद भी अभी तक सड़क चौड़ीकरण का काम नहीं हो पाया है। बीते छह माह में चार बडी सडक दुर्घटना हो चुकी है। जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। लोगों का कहना है कि घटना लगातार हो रही है, इसलिए अब आश्वासन नहीं इसका समाधान चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *