Bokaro Crime News: रवि के हत्यारोपी अमन को बीएस सिटी पुलिस ने भेजा जेल, खून से सना चाकू व खून लगा अमन का कपडा किया गया जब्त

Bokaro Crime News: शुक्रवार को दो दोस्तों 24 वर्षीय रवि कुमार व 24 वर्षीय अमन झा के बीच हुई लडाई में अमन झा ने चाकू मार कर रवि की हत्या कर दी। खून से सना चाकू व खून लगा अमन का कपडा किया गया जब्त।

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के कोटा कॉलोनी में शुक्रवार को दो दोस्तों 24 वर्षीय रवि कुमार व 24 वर्षीय अमन झा के बीच हुई लडाई में अमन झा ने रवि पर चाकू से वार कर दिया। चाकू के वार से रवि गंभीर रूप से जख्मी हो गया। रवि को गंभीर स्थिति में को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। स्थिति को देखते हुए बोकारो जेनरल अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद रवि को मौत घोषित कर दिया।

दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई

जांच-पडताल के बाद पता चला कि दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई। इसके बाद मामला अधिक बढने पर अमन ने चाकू से रवि के गले पर वार कर दिया। अस्पताल जाने के क्रम में रवि की मौत हो गयी। यह जानकारी शनिवार को बीएस सिटी थाना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को दी।

किया गया छापेमारी टीम का गठन

डीसीपी ने बताया कि मामले में एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने हत्यारोपी अमन को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में उपयोग किया गया खून से सना चाकू व खून लगा अमन का कपडा जब्त किया गया। गिरफ्तार अमन को शनिवार को चास जेल भेज दिया गया।

बडे भाई के बयान पर बीएस सिटी थाना में कांड दर्ज

मृतक रवि के बडे भाई सूरज कुमार के बयान पर बीएस सिटी थाना में कांड संख्या 188/25 दर्ज किया गया है। छापामारी दल में बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, पुअनि शैलेन्द्र पासवान, पुअनि पिंटु महथा, सअनि पकंज कुमार, आरक्षी सिद्वेवर प्रसाद सिंह, योगेन्द्र कुमार रजक, प्रफुल कुमार मंडल, राजीव कुमार व विजय कुमार सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *