Bokaro News: दिशोम गुरू की स्मृति में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने पर सहमति, अगले वर्ष तक इंडोर स्टेडियम का होगा निर्माण
Bokaro News: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में खेल गतिविधियों के विस्तार, खिलाड़ियों को मंच देने और जिले में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खेल संचालन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में खेल गतिविधियों के विस्तार, खिलाड़ियों को मंच देने और जिले में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बोकारो जैसे औद्योगिक जिले को खेलों के क्षेत्र में भी पहचान दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सालों भर नियमित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए। बैठक में खेल संघ के प्रतिनिधियों ने जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धि/विभिन्न प्रशासनिक पदों पर दें रहे सेवा से भी अवगत कराया, जिस पर उपायुक्त ने इस परंपरा को आगे भी जारी रखने की बात कहीं।
वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार करने का निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने सभी खेल संघों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय बनाकर वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार करें। उन्होंने कहा कि इस कैलेंडर के अनुसार जिले में प्रत्येक माह अलग-अलग खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं ताकि खिलाड़ियों को निरंतर अवसर मिल सके और उनकी प्रतिभा सामने आए। उन्होंने सभी संघों को अपने–अपने खेल का कैलेंडर तैयार करने एवं उसे जिला खेल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। ताकि जिला से एक समेकित कैलेंडर पूरे वर्ष का जारी किया जा सकें। उन्होंने सभी संघों को एक–दूसरे से समन्वय स्थापित कर बेहतर माहौल में काम करने का आह्वान किया।
प्रतिवर्ष तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिता का करें आयोजन
बैठक में उपायुक्त ने कि बोकारो में प्रतिवर्ष कम से कम तीन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न खेल संघ प्रतिनिधियों से कहा। इससे जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव और प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा। साथ ही, बोकारो की पहचान खेलों के क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित होगी।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 की रूपरेखा करें तैयार
बैठक में जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 के आयोजन पर चर्चा की गई। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए उपायुक्त ने संबंधित खेल संघ के प्रतिनिधिय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और सभी खेल संघों को इसमें सहयोग करने की बात कहीं। कहा कि तैयारी समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से होनी चाहिए। जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा।
दिशोम गुरू की स्मृति में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
बैठक में उपस्थित सभी खेल प्रतिनिधियों ने दिशोम गुरू स्व. शिबू सोरेन की स्मृति में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने पर सहमति जताई। यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि जिले में खेलों के महत्व को बढ़ावा देने का भी कार्य करेगी।
अगले वर्ष तक होगा इंडोर स्टेडियम का निर्माण
बैठक में विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों ने जिले में एक भी इंडोर स्टेडियम नहीं होने से खिलाड़ियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया। इस पर उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को इस दिशा में जरूरी दिशा–निर्देश दिया। कहा कि जिले में अगले वर्ष तक एक आधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बैठक के समापन पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन और खेल संघों को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। बोकारो को खेल का हब बनाने का सपना तभी पूरा होगा जब हम सब मिलकर काम करेंगे।
ये बैठक में थे मौजूद
मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।