Bihar News: तेजस्वी यादव के बयान का चुनाव आयोग ने कर खंडन, दो वोटर आई कार्ड का नया मसला सामने

Bihar News: बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को अपने नाम से जारी एक दूसरे ईपीआईसी (चुनावी फोटो पहचान पत्र) के सामने आने के बाद मुश्किल में पड़ गए हैं। नेता प्रतिपक्ष का दूसरा ईपीआईसी सामने आया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Patna : बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को अपने नाम से जारी एक दूसरे ईपीआईसी (चुनावी फोटो पहचान पत्र) के सामने आने के बाद मुश्किल में पड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने यह पता लगाने के लिए जाँच के आदेश दिए हैं कि क्या तेजस्वी को जारी किया गया दूसरा ईपीआईसी जाली था। चुनाव आयोग ने कहा कि दूसरा ईपीआईसी आधिकारिक माध्यमों से नहीं बनाया गया था। ईपीआईसी, चुनाव आयोग द्वारा योग्य मतदाताओं को जारी किया जाता है और पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम मतदान केंद्र संख्या 204
शनिवार को तेजस्वी ने मीडिया को बताया कि जब उन्होंने चुनाव आयोग के पोर्टल पर ईपीआईसी संख्या आरएबी2916120 का उपयोग करके अपनी जानकारी खोजी, तो उनका नाम नहीं दिखाई दिया। उन्होंने पूछा, जब मेरा नाम मतदाता सूची से गायब है, तो मैं चुनाव कैसे लड़ सकता हूँ। दूसरी ओर पटना के ज़िला मजिस्ट्रेट डॉ त्यागराजन एसएम ने इस आरोप को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि विपक्ष के नेता का एपिक नंबर आरएबी 0456228 है। बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के दौरान जमा किए गए हलफनामे में उन्होंने (तेजस्वी) इसी एपिक नंबर का ज़िक्र किया था, जहाँ इसे क्रम संख्या 511 पर देखा जा सकता है। डीएम ने कहा कि सही एपिक नंबर आरएबी 0456228 है। ज़िला प्रशासन ने यह भी दावा किया कि 2015 की मतदाता सूची में भी यही एपिक नंबर दर्ज था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए मसौदा मतदाता सूची में भी यही एपिक नंबर मौजूद है। डीएम त्यागराजन ने कहा कि वर्तमान में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का नाम मतदान केंद्र संख्या 204, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन, क्रमांक 416 पर दर्ज है। इससे पहले, उनका नाम बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पुस्तकालय भवन, मतदान केंद्र संख्या 171, क्रमांक 481 पर दर्ज था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभिलेखों के सत्यापन के बाद एपिक संख्या आरएबी 292916120 अस्तित्वहीन पाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *