Bokaro Road Accident: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को ले किया फोरलेन सड़क जाम

Bokaro Road Accident: बारी कोऑपरेटिव के समीप बाइक के पीछे आ रही ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की घटना पर हो गयी मौत, बालीडीह से काम कर वापस लौट रहा था घर, अचानक बाइक के पीछे भैंस के आने से हुआ हादसा।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बारी को-ऑपरेटिव एलएच मोड के समीप शनिवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 34 वर्षीय हीरालाल देव की मौत घटना स्थल पर हो गई। वे बाइक से अपना घर जा रहा था। घटना का कारण बाइक के पीछे भैंस आने की वजह से बाइक को पीछे से भारत पेट्रोलियम के टैंकर द्वारा टक्कर मारना माना जा रहा है।

आक्रोशित लोगों ने सडक जाम कर दिया
घटना की जानकारी मिलते ही बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास व सेक्टर 12 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह दुर्घटना स्थल पर दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने फोरलेन बोकारो रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग की एक तरफ के सड़क को जाम कर दिया। दोनों इंस्पेक्टर के समझाने के बाद भी स्थानीय लोग रोड जाम से हटने को तैयार नहीं हुए। लोगो ने टैंकर को पकड़ कर सड़क पर खड़ा कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से मृतक के आश्रित को नौकरी, मुआवजा व सरकारी प्रावधान के अनुसार सुविधा देने की मांग की। लोगों की मांग पर प्रशासनिक अधिकारी चास बीडीओ प्रदीप कुमार व दंडाधिकारी सत्यबला के पहुंचने पर वार्ता हुई। वार्ता शुरू होते ही इंस्पेक्टर सुदामा व इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र के समझाने बुझाने पर लोग सड़क जाम हटाते हुए आवागमन शुरू कर दिया। एक तरफ के सड़क खुले होने के चलते आवागमन में किसी को परेशानी नहीं हुई।

बियर पफैक्ट्री में काम करता था हीरालाल
जानकारी के मुताबिक मृतक हीरालाल देव बालीडीह बियर फैक्ट्री में काम करते थे। रोजाना की तरह हीरा लाल बाइक से अपने घर को-ऑपरेटिव कॉलोनी घर से बालीडीह काम करने गए थे। काम के बाद शाम को घर वापस लौट रहे थे। उनके ठीक पीछे भारत पेट्रोलियम का एक टैंकर (ॅडब्ल्यूबी19एम-0867) आ रहा था। बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित बीएसएल एलसएच मोड़ के पास पहुंचते ही बाइक के गुजरने के तुरंत बाद टैंकर के सामने अचानक एक भैंस आ गई। भैंस को बचाने के दौरान बाइक से जा रहे हीरालाल के बाइक में भारत पेट्रोलियम की टैंकर ने टक्कर मार दी। हीरालाल गिरते ही टैंकर के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक के एक 10 वर्षीय बेटा और एक 12 वर्षीय बेटी है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *