Bokaro Crime News: आस्था ज्वेलर्स लूट कांड में शामिल दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार, एक वैशाली व दूसरा आरोपी सीतामढी का है रहनेवाला

 

Bokaro Crime News: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड चास के आस्था ज्वेलर्स में बीते 23 जून को डेढ करोड के लूट कांड में चास पुलिस को एक और सफलता मिली है, दो आरोपी बिहार से गिरफ्तार।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड चास के आस्था ज्वेलर्स में बीते 23 जून को डेढ करोड के लूट कांड में चास पुलिस को एक और सफलता मिली है। अनुसंधान में शामिल एसआइटी ने 29 जुलाई को दो अभियुक्तों को बिहार में छापेमारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार के वैशाली जिला के नगर थाना एसडीओ रोड निवासी रोनित राय व बिहार के सितामढी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र के पुपरी गांव निवासी नवीन कुमार शामिल है। इसके निशानदेही पर लूट कांड में लूटे गये सोने-चांदी के जेवरातों को नवीन कुमार के किराये के मकान से बरामद किया गया। यह जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों को दी।
बरामद सामानों में अलग-अलग
एसपी ने बताया कि बरामद सामानों में सोने जैसा दिखने वाला गले का छोटा बड़ा तीन पीस हार, सोने जैसा दिखने वाला कंगन पांच पीस, सोने जैसा दिखने वाला मंगलसुत्र चार पीस, सोने जैसा दिखने वाला महिला अंगुठी पांच पीस, सोने जैसा दिखने वाला छोटा बड़ा कान का 25 जोड़ी, चांदी जैसा दिखने वाला बिछिया 19 पीस, चांदी जैसा दिखने वाला तार 25 ग्राम शामिल है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापामारी दल में पुअनि प्रकाश यादव, पुअनि रंजीत प्रसाद यादव, पुअनि धीरज कुमार, सअनि प्रभात किरण कोकिल, आरक्षी संतोष कुमार, सितांबर मंडल, रवि शंकर कुमार शामिल थे. मामले में एसआइटी लगातार जांच अभियान चला रही है। मामले में बीते 24 जून 2025 को चास थाना में कांड संख्या दर्ज है।

पूर्व में पांच आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल

कांड के पूर्व अनुसंधान में अप्राथमिकी अभियुक्त रौशन सिंह (21 वर्ष) को साठ मठिया कुमारबाग (पश्चिमि चंपारण, बिहार), राहुल पटेल उर्फ डायमंड (23 वर्ष) को पटना चौक सिटी पटना बिहार, नीतेश कुमार (21 वर्ष) को एसडीओ रोड हाजीपुर वैशाली बिहार, प्रिंस कुमार सुमन (20 वर्ष) को मिस्कार टोला हमाना चौक चनकटिया बेतिया पश्चिम चम्पारण बिहार, आदित्य राज (19 वर्ष) को सोबैया थाना बेसरिया जिला-पूर्वी चंपारण बिहार, मुसाफिर हवारी (23 वर्ष) को मिस्कार टोला थाना चनपटिया बेतिया (पष्चिम चम्पारण) बिहार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इनके पास से लूटे गए साढे सात लाख के सोना-चांदी के जेवरात के साथ 13820 रूपया नकद व एक कार (बीआर31एएच-2579), एक बाइक (जेएचओ1एफडी-1892) सहित चार मोबाईल बरामद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *