GGPS Bokaro News: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में ‘छात्र पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन, 22 छात्र प्रतिनिधियों ने संभाला विद्यालय के नेतृत्व का जिम्मा

GGPS Bokaro News: बोकारो के सेक्टर 5 स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद के गठन के लिए ‘छात्र पदभार ग्रहण समारोह 2025’ का आयोजन शनिवार को किया गया।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के सेक्टर 5 स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद के गठन के लिए ‘छात्र पदभार ग्रहण समारोह 2025’ का आयोजन शनिवार को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो एसपी हरविंदर सिंह थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन व सेक्टर-6 थाना प्रभारी संगीता मौजूद थे।

छात्रों को बाल्यकाल से कानून व सामाजिक उत्तरदायित्व की समझ देना आवश्यक : एसपी

इस मौके पर एसपी ने कहा कि छात्र परिषद का गठन विद्यार्थियों को नेतृत्व, अनुशासन और सहयोग की भावना प्रदान करता है। आज के ये छात्र न केवल अपने लिए, बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय के लिए आदर्श बनेंगे। एसपी ने कहा कि छात्रों को बाल्यकाल से ही कानून एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की समझ देना अति आवश्यक है। आज के नेतृत्वकर्ता कल के राष्ट्र निर्माता बनेंगे। उनहोंने युवाओं को ट्रैफिक नियमों के पालन, नशीले पदार्थों से बचाव एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, अपितु दायित्व भी : प्राचार्य
विद्यालय प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्त्वपूर्ण मोड़ है। नेतृत्व केवल अधिकार नहीं, अपितु दायित्व भी है। छात्र प्रतिनिधियों को विद्यालय की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

छात्र जीवन में अनुशासन की शिक्षा ही उज्ज्वल नागरिक का निर्माण है करता : तरसेम

जी.जी.ई.एस. अध्यक्ष तरसेम सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन और नेतृत्व की शिक्षा ही भविष्य के उज्ज्वल नागरिक का निर्माण करती है। मैं सभी चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ। सचिव एस.पी. सिंह ने कहा कि उत्तरदायित्व वह भाव है जो विद्यार्थी को संवेदनशील और जवाबदेह बनाता है। छात्र परिषद इसका जीवंत उदाहरण है। पूर्व सत्र 2024-25 के छात्र परिषद के सदस्यों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से दायित्वों का हस्तांतरण किया गया।

बैज पहनाकर किया गया सम्मानित

नव-नियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को सैश एवं बैज पहनाकर सम्मानित किया गया और विद्यालय ध्वज सौंपा गया। तत्पश्चात सभी नव-नियुक्त प्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए निष्ठा शपथ ली। प्रमुख चयनित पदाधिकारी में श्रेष्ठ अंश हेड हेड बॉय-12सी, मानसी हेड गर्ल 12ए, ऋतेश कुमार अनुशासन प्रभारी, आदिति सिंह सह-शैक्षणिक गतिविधि प्रभारी, मोहित कुमार सीसीए प्रभारी, आयुष कंजिलाल एवं अंकिता कुमारी झा मीडिया प्रभारी, अनुष्का कला एवं क्राफ्ट प्रभारी, सिद्धांत रंजन तकनीकी प्रभारी, चिरांशु आनंद स्पोर्ट्स कप्तान, अन्य छात्रगण में अस्मिता, प्राची, सक्षम, वेदांत, हर्षिता, ध्रुव, प्रतीक, गुलिका, कनक, किशन, श्रीश, येश चारों सदनों के हाउस कैप्टन, सीसीए प्रभारी एवं स्पोर्ट्स इंचार्ज। हेड बॉय श्रेष्ठ अंश एवं हेड गर्ल मानसी ने अपने विचारों में नेतृत्व, जिम्मेदारी और ईमानदारी को सर्वोपरि मानते हुए विद्यालय के प्रति निष्ठा की प्रतिज्ञा ली।

सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत गुरुमर्यादा के अनुरूप विद्यालय प्रार्थना “मानस की जात सबै एकै पहिचानबो“ से हुई। यह समारोह नेतृत्व, अनुशासन एवं उत्तरदायित्व की भावना के संवर्धन के लिए एक प्रेरक मंच बनकर उभरा। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभागार को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में जी.जी.ई.एस. के सदस्यगण, वरिष्ठ इकाई प्रभारी जीके मिश्रा, कुमारी सुधा, देवयंती, प्रतिमा मलिक (प्राथमिक इकाई प्रभारी) सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। मंच संचालन स्निग्धा व सुषमा ने किया। कुल 22 छात्र प्रतिनिधियों ने अपने कर्तव्यों की शपथ लेकर विद्यालय के नेतृत्व का जिम्मा संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *