GGPS News: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक विद्यालय, सेक्टर V/B, में शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

GGPS News: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक विद्यालय, सेक्टर V/B, में शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक विद्यालय, सेक्टर V/B, बोकारो के भाई नंदलालजी सभागार में आयोजित समावेशी शिक्षा पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी शिक्षकों की सहभागिता, जिज्ञासा एवं समर्पण स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। दूसरे दिन का प्रारंभ प्रातः 9 बजे पहले दिन के प्रमुख बिंदुओं की पुनरावृत्ति और विचार-विमर्श से हुआ। प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने अपने समापन संबोधन में कहा कि यह प्रशिक्षण केवल एक शैक्षिक अनुष्ठान नहीं, अपितु शिक्षक के भीतर मानवीय दृष्टिकोण को जाग्रत करने का माध्यम है। समावेशी सोच हमें अपने कक्षाओं को अधिक मानवीय और सहभागी बनाने की प्रेरणा देती है।

कई विषयों पर विस्तार से चर्चा

इसके बाद जोसेफ एडवर्ड नताल (समावेशी शिक्षा विशेषज्ञ) एवं रिया मुखर्जी (वरिष्ठ शिक्षिका एवं मार्गदर्शिका) द्वारा “समावेशी कक्षा में मूल्यांकन की रणनीतियाँ”, “सहायक तकनीकों का प्रयोग” और “शिक्षण सामग्री का रूपांतरण” जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत Case Studies, रोल-प्ले गतिविधियाँ, समूह प्रस्तुति, एवं स्थिति-विश्लेषण जैसे व्यावहारिक सत्रों में सम्मिलित किया गया। इन गतिविधियों के माध्यम से शिक्षकों को यह समझने में सहायता मिली कि विविध आवश्यकताओं वाले विद्यार्थियों के साथ संवेदनशीलता और लचीलापन कैसे अपनाया जाए। प्रशिक्षकों ने बताया कि समावेशी शिक्षा में केवल विद्यार्थियों को शामिल करना पर्याप्त नहीं, अपितु उन्हें सक्रिय रूप से जोड़ना और उनकी विशेष आवश्यकताओं के अनुरूप रणनीति बनाना आवश्यक है। विशेष रूप से सीखने में कठिनाई, दृश्य या श्रवण बाधा, स्पेक्ट्रम विकार आदि से पीड़ित बच्चों के लिए प्रयुक्त शिक्षण उपायों पर गहराई से चर्चा हुई।प्रशिक्षण के अंतिम भाग में प्रतिबिंब सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और यह बताया कि वे आने वाले समय में अपनी कक्षाओं में समावेशी दृष्टिकोण को कैसे आत्मसात करेंगे।

शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में एक सशक्त कदम है

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह एवं सचिव एसपी सिंह ने प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे शिक्षकों के व्यावसायिक विकास में एक सशक्त कदम है। हमें विश्वास है कि अब हमारी कक्षाएँ अधिक संवेदनशील, न्यायसंगत और सहयोगात्मक बनेंगी। कार्यक्रम में वरीय इकाई प्रभारी जीके मिश्रा, उपप्राचार्या सुमन नांगिया सहित वरिष्ठ शिक्षकगण तथा विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *