Bokaro Crime News: चास के आस्था ज्वेलर्स में करीब 4 करोड़ की डकैती, ग्राहक बनकर शॉप में घुसे युवक
Bokaro Crime News: चास सोमवार यानी 23 जून को चास बायपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में शाम करीब सवा छह बजे चार युवकों के एक गैंग ने डकैती घटना को अंजाम दिया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने अपराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। सोमवार यानी 23 जून को चास बायपास रोड स्थित आस्था ज्वेलर्स में शाम करीब सवा छह बजे चार युवकों के एक गैंग ने डकैती घटना को अंजाम दिया। लगभग पांच मिनट के अंदर करीब 4 करोड़ लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात के साथ काउंटर में रखें 100 व 500 नोट के एक एक बंडल लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी दलबल के साथ प्रतिष्ठान में पहुंची। दुकान के मालिक जितेंद्र गुप्ता से पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है, ताकि डकैती करने वाले युवकों को पकड़ा जा सके। फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार आस्था ज्वेलर्स रोजाना की तरह सोमवार को खुली हुई थी। बारिश की वजह से दुकान में ग्राहक नही थे। काउंटर पर ज्वेलर्स मालिक जितेंद्र गुप्ता वह एक स्टाफ बैठा हुआ था।
दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे
प्रतिष्ठान के बाहर दो बाइक पर सवार चार युवक पहुंचे। एक युवक बाइक पर बैठा रह गया, जबकि ग्राहक बनकर तीन युवक प्रतिष्ठान में प्रवेश किया। इसमें एक युवक के सिर पर हेलमेट लगा हुआ था. तीनों युवकों ने श्री गुप्ता से जेवर दिखाने की बात कही। गुप्ता ने स्टाफ की कमी होने की वजह से जेवर दिखाने से मना कर दिया। इस बीच युवकों ने गाली गलौज शुरू कर दी। सबसे आगे खड़ा युवक पिस्तौल निकाल कर गुप्ता पर तान दिया। काउंटर में रखें 100 व 500 रुपए के एक एक बंडल निकाल लिया। इसी बीच दो युवक ने स्टाफ समीर धीवर को धमकाकर सोने व चांदी के जेवरात फटाफट एकत्रित कर बैंग में डाल दिया। हेलमेट काउंटर पर रख दिया। किसी के चेहरे ढके हुए नहीं थे।
बाइक स्टार्ट कर चारो युवक फरार हो गए
प्रतिष्ठान का एक कर्मचारी अमित जो दुकान से बाहर था अचानक आ पहुंचा। अंदर की स्थिति देख बाहर निकलने लगा। अंदर घटना को अंजाम दे रहे तीनों युवक ने अमित को अंदर खींचने का प्रयास किया। अमित ताकत लगाकर खुद को बाहर निकल गया। इसके बाद तीनों युवकों ने जितेंद्र गुप्ता से सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्डिंग बंद करवा दिया। इसके बाद लुटे हुए सोने चांदी के जेवरात व नकदी लेकर तुरंत बाहर निकले। दोनों बाइक स्टार्ट कर चारो युवक फरार हो गए।
स्टाफ ने दुकान के संचालक जितेंद्र के छोटे भाई को घटना की जानकारी दी
इधर दुकान से निकलने के बाद अमित ने दुकान के संचालक जितेंद्र गुप्ता के छोटे भाई सुधीर गुप्ता को घटना की जानकारी मोबाइल से दी। सुधीर के हो हल्ला करने के बाद आसपास के दुकानदार प्रतिष्ठान की ओर भागे, तब तक डकैती की घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक चास धर्मशाला मोड की तरफ दो बाइक से फरार हो गये। जेवरात दुकान में इतनी बड़ी डकैती की घटना ने कारोबारियों को झकझोर दिया है।
मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि घटना के उद्भेदन के लिए चास थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। अलग-अलग एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना पर चास एसडीपीओ नजर बनाए हुए हैं। मैं खुद जांच टीम की मॉनीटरिंग कर रहा हूं। घटना को अंजाम देने वाले सभी युवक पुलिस के गिरफ्त में होंगे। इस मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।