Bokaro Crime News: जरीडीह बाजार में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का उद्वेदन, साथ में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी किया गया बरामद

Bokaro Crime News: बेरमो कोयलांचल के जरीडीह बाजार कलाली रोड स्थित कावेरी मैरिज पैलेस के समीप स्थित एक गोदाम में कोलकाता एसटीएफ व झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने गुरुवार शाम सघन छापामारी अभियान चलाया, अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का उद्वेदन।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro/Bermo: बेरमो कोयलांचल के जरीडीह बाजार कलाली रोड स्थित कावेरी मैरिज पैलेस के समीप स्थित एक गोदाम में कोलकाता एसटीएफ व झारखंड एटीएस की संयुक्त टीम ने गुरुवार शाम सघन छापामारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के अलावा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद किया। छापेमारी में गौदाम से भारी मात्रा में अवैध अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद किये गये। हथियार के कई पार्ट्स पुर्जे, हथियार बनाने की सामग्री, लेथ मशीन सहित अन्य कई सामग्री बरामद किया गया। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भी मिले।

एसटीएफ की टीम सारे सूत्रों को खंगाल रही

छापेमारी में बेरमो तथा गांधीनगर पुलिस भी शामिल थी। कोलकाता एसटीएफ तथा झारखंड एटीएस के सूत्रों की माने तो पश्चिम बंगाल में अवैध हथियारो के बरामदगी के बाद एसटीएफ की टीम सारे सूत्रों को खंगाल रही है। अवैध हथियार बनाने का जखीरा के सूत्र एसटीएफ को बिहार तथा बंगाल से मिलने की लगातार सूचना मिल रही थी इसी आलोक में 15 दिन पूर्व इसी टीम ने धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में भी छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया था। इसके बाद उन तारों को जोड़ा जा रहा था इसी दौरान जरीडीह बाजार में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के बारे में पता चला।

एटीएस टीम दो-तीन दिनों से अड्डे के बारे में जुटा रही थी जानकारी

सूत्र बताते हैं कि एसटीएफ तथा एटीएस की टीम दो-तीन दिनों से गुप्त रूप से क्षेत्र में अड्डे के बारे में संपूर्ण जानकारी जुटा रही थी। सही जानकारी मिली तो गुरुवार शाम लगभग 5 बजे एसटीएफ कोलकाता के दो गाड़ियां तथा एसटीएफ झारखंड की एक गाड़ियां व स्थानीय पुलिस उक्त भवन को चारों ओर से घेर लिया। टीम घर, मैरिज हॉल के अंदर प्रवेश किया। सूत्रों के मुताबिक अवैध हथियारों को बांग्लादेश सहित अन्य कई देशों में भी भेजा जाता है। कावेरी मैरिज पैलेस सूरज साव की बताई जाती है। बताया जाता है कि इनका कबाड़ का भी धंधा है। इस अवैध धंधे का संचालन बेखौफ किया जा रहा था। स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं थी। मैरिज हॉल की आड़ में अवैध हथियार बनाने के साथ-साथ अवैध शराब बनाने का धंधा भी चल रहा था।

तीन से चार बार अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा

बताया जाता है कि बोकारो आबकारी विभाग ने तीन से चार बार जरीडीह बस्ती तथा जरीडीह बाजार के इन क्षेत्रों में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने की सामग्री स्टीकर बोतल सहित कई सामग्री बरामद किए गए थे। यह सभी अवैध शराब की फैक्ट्रियां इलायची दाना बनाने तथा मिनरल वाटर बनाने की फैक्ट्री के आड़ में किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *