Bokaro Crime News: बालीडीह पुलिस ने बंगाल ले जाते 1400 पेटी बीयर किया बरामद, तीन युवक गिरफ्तार
Bokaro Crime News: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित बियर फैक्ट्री से बियर लोड कर निकली ट्रक को बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह की टीम ने रविवार को जब्त किया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित बियर फैक्ट्री से बियर लोड कर निकली ट्रक को बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह की टीम ने रविवार को जब्त कर लिया। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रक (संख्या- जेएच 13ई-9304) को पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र में पकड़ा। ट्रक से 1400 पेटी बियर बरामद की गई। साथ ही तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
बियर लदा ट्रक बंगाल ले जाया जा रहा है
जानकारी के अनुसार बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को 26 अप्रैल की देर रात सूचना मिली कि बियर लदा ट्रक बंगाल ले जाया जा रहा है। मामले की जानकारी एसपी मनोज स्वर्गियरी को दी गई। एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता ने विशेष टीम गठित कर रात को ही सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कर दी। चेकिंग के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोका गया। पूछताछ में चालक समेत तीनों आरोपी ने फर्जी दस्तावेज के सहारे माल चोरी की साजिश कुबूल कर ली।
गिरफ्तार आरोपियो में ये है शामिल
गिरफ्तार आरोपियो में अब्दुल बारीक (गाजीपुर, यूपी), सहबाज आलम (रांची) व मुजफ्फर अंसारी (हजारीबाग) शामिल हैं। ट्रांसपोर्टर विवेक कुमार साहू ने बताया कि बसंत पासवान के माध्यम से माल लोड कराया गया था, लेकिन ट्रांसपोर्टिंग भुगतान के समय संदेह हुआ। इसके बाद मामले की जानकारी बलीडीह थाना को दी गई। पुलिस की सक्रियता से सभी पकड़े गए। पुलिस ने ट्रक, बियर के 1400 पेटी व आरोपियों के दो मोबाइल फोन जब्त कर किया है। बालीडीह थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।