Bokaro Naxal News: आठ नक्सलियों का चास अनुमंडल अस्पताल में किया गया पोस्टामर्टम, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

Bokaro Naxal News: सोमवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये आठ नक्सलियों का पोस्टमार्टम मंगलवार को चास अनमुंडल अस्पताल में किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को रखा गया बीजीएच के मोर्चरी में।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro : सोमवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गये आठ नक्सलियों का पोस्टमार्टम मंगलवार को चास अनमुंडल अस्पताल में किया गया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये थे। मारे गये आठ नक्सलियों के शव ललपनिया थाना में रखे गये थे। मंगलवार को अहले सुबह सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडल अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों की टीम अस्पताल भोर में करीब साढे चार बजे पहुंच गयी।

सुबह नौ बजे तक हुआ पोस्टमार्टम
सुबह साढे चार बजे से दिन के साढे नौ बजे तक पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चली। टीम में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आभा इंदू तिर्की, एमओ डॉ रवि शेखर, एमओ डॉ रीना कुमारी, एमओ डॉ शिव नारायण महतो शामिल थे। पोस्टमार्टम का वीडियोग्राफी व स्टील फोटोग्राफी के साथ कागजी कार्रवाई पूरी की गयी। पोस्टमार्टम के दौरान शव से दो बुलेट को निकाले गये, जिसे जब्त किया गया। वहीं आगे की जांच के लिए बेसरा व डीएनए सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ, एक दंडाधिकारी व कई पुलिस अधिकारियों की निगरानी में पूरी की गयी। शव को बोकारो जेनरल अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया गया है।

मृतक के परिजनों को भेजी गयी है सूचना
बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सुरक्षित बीजीएच के मोर्चरी में रख दिया गया है। सभी मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरे होने की जानकारी दी गयी है। सभी परिजनों को सूचना पहुंचा दी गयी है कि शव को ले जा सकते हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। पूरी प्रक्रिया करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। एक नक्सली की गिरफ्तारी हुई है। उसके बारे में जानकारी ली जा रही है। अभियान लगातार चलाया जायेगा।

टीम ने इन नक्सलियों का किया पोस्टमार्टम
एक करोड का इनामी नक्सली सीसीएम सदस्य प्रयोग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेतरा (पिता स्व चरकु मुर्मू, धनबाद जिला के टुंडी थाना स्थित दलुबुढा गांव), तीन लाख (बिहार सकार घोषित) का इनामी एसएसी सदस्य अरविंद यादव उर्फ अविनाश (बिहार के जमुई जिला के सोना थाना स्थित भेलवा मोहनपुर गांव), 10 लाख का इनामी जेडसीएम सदस्य साहेबराम मांझी (पिता पांडु मांझी, गिरिडीह जिला के पीरटांड थाना स्थित करन्दो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी गंगा राम उर्फ पवन लंगरा (पिता सीताराम मांझी, गिरिडीह जिला के खुखरा थाना स्थित खुखरा गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी तालो दी (नक्सली बिनोद की बहन व पिता सोनाराम हांसदा, गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना स्थित बंदखारो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश (बरियारपुर निवासी), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी महेश मांझी उर्फ मोटा उर्फ डोरा (गिरिडीह जिला के पीरटांड थाना स्थित गारण्डो गांव), एसजेडसीएम का सक्रिय माओवादी रंजु मांझी उर्फ संथाली (पति पवन मांझी, गिरिडीह जिला के डुमरी थाना स्थित मंझलाडीह) का पोस्टमार्टम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *