Bokaro Crime News: चोरी के मोटर साइकिल सहित आरोपी दशरथ गिरफ्तार, खरीदार नहीं मिलने से घर में छिपा कर रखा गया था बाइक

Bokaro Crime News: बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के पचौरा गांव से रविवार को चोरी के एक बाइक (जेएस 09एपी-8488) के साथ एक चोर दशरथ मरांडी को किया गया गिरफ्तार।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: शहर में बाइक चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के पचौरा गांव से रविवार को चोरी के एक बाइक (जेएस 09एपी-8488) के साथ एक चोर दशरथ मरांडी को इंस्पेक्टर अनिल कच्छप के नेतृत्व में पकडा गया। कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

दशरथ को आवास से किया गया गिरफ्तार
इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पचौरा गांव के दशरथ मरांडी के आवास में चोरी की एक बाइक रखी हुई है। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी गठित टीम ने पचौरा के शेरशाडीह स्थित दशरथ मरांडी के आवास में छापेमारी की। आवास में रखा चोरी का बाइक कपडा से ढक कर रखा गया था। मांगने पर बाइक का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। साथ ही 24 वर्षीय दशरथ को आवास से ही गिरफ्तार कर लिया गया। दशरथ ने बताया कि उसने बाइक दुगदा स्थित प्रेम नगर पहाडी में लगे सरहुल मेला स्थल के पास से चोरी की। खरीदार नहीं मिलने पर बाइक घर में छिपा कर रखा गया था।

छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में हरला इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कच्छप, पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि सुनील कुमार सिंह, पुअनि रवि कुमार, सअनि उमेश कुमार, चौकीदार लक्ष्मण गोस्वामी के साथ हरला थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *