SPSB Inter Steel Valleyball Championships: एसपीएसबी अंतर स्टील प्लांट वालीबॉल टूर्नामेंट में बीएसएल ने एलॉय स्टील दुर्गापुर को किया पराजित

SPSB Inter Steel Valleyball Championships: एसपीएसबी अंतर स्टील प्लांट वालीबॉल चैम्पियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को सेक्टर 3 स्थित ट्रेनिज हॉस्टल मैदान में तीन मैच का आयोजन किया गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: स्टील प्लांट स्पोर्टस बोर्ड के तत्वावधान में अंतर स्टील प्लांट वालीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को सेक्टर 3 स्थित ट्रेनिज हॉस्टल मैदान में मैच का आयोजन किया गया। चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पहले मैच में बीएसएल की वालीबॉल टीम ने एलॉय स्टील प्लांट दुर्गापूर को एक के मुकाबले दो सेट में पराजित कर जीत हासिल की। जिसमें संदीप, अजय शंकर कांति व रणधीर के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत बीएसएल की टीम ने मैच का पहला सेट 25-16 अंक से पराजित किया। दूसरे सेट में दुर्गापूर ने बीएसएल को 25-23 अंक से पराजित किया। वहीं अंतिम सेट में बीएसएल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर एलॉय स्टील प्लांट दुर्गापूर को 25-16 अंक से हराकर जीत हासिल की। 
आरआईएनएल विशापत्तनम ने इस्को वर्णपुर को किया पराजित
दूसरे मैच में आरआईएनएल विशापत्तनम की टीम ने इस्को वर्णपुर स्टील प्लांट को लगातार दो सेट में पहला सेट 25-18 अंक व दूसरा सेट 25-17 अंक से पराजित कर लगातार दूसरी जीत हासिल की। अंतिम मैच में जिंदल स्टील वर्कस बेल्लारी की टीम ने सलेम स्टील प्लांट को लगातार दो सेट में पहला सेट 25-18 अंक व दूसरा सेट 25-21 अंक से पराजित किया। मैच का संचालन रेफरी मो. तसलीम, राजेश कुमार सिंह, निरंजन नायक व राकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर जीएम अविनाश कुमार, एजीएम सुभाष रजक, अंतराष्ट्रीय वालीबॉल कोच जयदीप सरकार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *