Road Accident News: खडा ट्रक से एंबुलेंस टकराया, चालक गंभीर रूप से घायल

Road Accident News: बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर रीतूडीह स्थित दुर्गा मंदिर के समीप देर रात एक एंबुलेंस संख्या जेएच10डीए/4503 सड़क पर ही खड़ी एक ट्रक जेएच 09 एस/8901 से जाकर टकरा गई।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 23 पर रीतूडीह स्थित दुर्गा मंदिर के समीप देर रात एक एंबुलेंस संख्या जेएच10डीए/4503 सड़क पर ही खड़ी एक ट्रक जेएच 09 एस/8901 से जाकर टकरा गई। इस टक्कर में एंबुलेंस चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है, जिसे वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए भर्ती कराया है। एंबुलेंस चालक रांची से मरीज को किसी अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहा था। इस टक्कर में एंबुलेंस का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *