DPS Bokaro News: जिला योगासना खेल संघ का डीपीएस बोकारो में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित, डॉ. गंगवार ने कहा— स्वस्थ युवाओं से ही बनेगा सशक्त भारत
DPS Bokaro News: योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के आह्वान पर बोकारो जिला योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से सोमवार को डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों के लिए सूर्य नमस्कार का विशेष सत्र आयोजित किया गया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के आह्वान पर बोकारो जिला योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से सोमवार को डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों के लिए सूर्य नमस्कार का विशेष सत्र आयोजित किया गया। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से लेकर 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती तक संगठन की ओर से चलाए जा रहे सूर्य नमस्कार प्रोजेक्ट के तहत संगठन की बोकारो इकाई एवं डीपीएस बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से किया सूर्य नमस्कार
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का गहन अभ्यास किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बोकारो जिला योगासना खेल संघ के अध्यक्ष एवं डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मुख्य रूप से स्वस्थ युवा एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है, इसलिए युवा दिवस से इसकी शुरुआत की गई है। लोगों को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना मुख्य ध्येय है, जिससे कि एक स्वस्थ समाज एवं मजबूत भारत का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार में 12 आसनों का समावेश है, जो शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस के लिए अत्यंत आवश्यक है।
कराया गया ध्यान का अभ्यास
संगठन के सचिव एवं विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम झारखंड के सभी जिलों में महासचिव विपिन कुमार पांडेय के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर संगठन की बोकारो इकाई के उपाध्यक्ष एवं विद्यालय के उप प्राचार्य अंजनी भूषण, संघ के कोषाध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रशासक राजन कुमार सिंह सहित विद्यालय के कई वरीय शिक्षक तथा भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संगठन की संयुक्त सचिव एवं विद्यालय की क्रीड़ा शिक्षिका निभा कुमारी ने सभी को सूर्य नमस्कार एवं ध्यान का अभ्यास कराया।