Bokaro News: कसमार के त्रियोनाला में धूमधाम से मड़ई जातरा पूजा आयोजन, सैकड़ों ग्रामीणों ने लिया हिस्सा
Bokaro News: बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत हिसीम पंचायत के त्रियोनाला में मंगलवार को मड़ई जातरा का आयोजन हुआ।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अंतर्गत हिसीम पंचायत के त्रियोनाला में मंगलवार को मड़ई जातरा का आयोजन हुआ। इस दौरान विधि विधान और धूमधाम से मड़ई की पूजा हुई। गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने मड़ई स्थल पर पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। इस दौरान बकरे की बलि भी चढ़ायी गयी। मौके पर झूमर नृत्य का आयोजन भी हुआ। पश्चिम बंगाल के झूमर दलों ने आकर्षक झूमर नृत्य प्रस्तुत कर ग्रामीणों को झूमने थिरकने के लिए विवश कर दिया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद के भाई चित्रगुप्त महतो ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मड़ई जातरा हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है। अपनी परंपराओं को बचाकर ही हम झारखंड की अस्मिता को सुनिश्चित कर सकेंगे। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी को सजग रहने की जरूरत है। इस दौरान स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जगेश्वर मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि फणींद्र मुंडा, सोनपुरा मुखिया चंद्रशेखर हेंब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।