Bokaro Open Basketball Championship: बोकारो के सेक्टर 12 स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में 21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप सोमवार को प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में बोकारो की लगभग 30 टीमें भाग ली है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के सेक्टर 12 स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में 21वां बोकारो ओपन बास्केटबॉल चैंपियनशिप सोमवार को प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में बोकारो की लगभग 30 टीमें भाग ली है। प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक एवं बालिका, किड्स ग्रुप एवं सीनियर टीम ने भाग ली है। सभी मैच लीग मैच के आधार पर कराई गई है।
नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है मकसद प्रतियोगिता के संयोजक संजीव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके माध्यम से नए खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना, बास्केटबॉल के नए नियमों की जानकारी साझा करना है। साथ ही नए पुराने खिलाड़ियों का समावेश कराना भी उद्देश्य है। यह प्रतियोगिता पिछले 21 वर्षों से लगातार अपने निर्धारित समय पर सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी पुराने व नए खिलाड़ी बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं। अंडर 14-16 के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का भी किया गया चयन प्रतियोगिता में ही बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंडर 14-16 के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों का चयन भी किया गया। चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बालक सीनियर खिलाड़ी में बिहारी ब्रदर्स, बोकारो पार्टनर, बिहारी बोलर, स्टनर, हन्टर्स टीम ब्रदर्स, महाकाल बॉलर्स, बॉलर्स। बालक जूनियर खिलाड़ी में द वॉरियर्स, ग्राउंड ब्रेकर्स, फाइव प्लेयर्स, शूट आउट बॉलर्स, फाइव बाँलर। बालिका के बीच हैकर्स व वारियर्स के बीच में स्कोर 13-14 रहा बालिका जूनियर में खिलाड़ी डिफेंडिंग बॉलर्स, द वॉरियर्स, द स्ट्रेंजर एवं द हैकर्स आदि थे। खेल मे बालिका के बीच हैकर्स और वारियर्स के बीच में स्कोर 13-14 रहा है। लड़कियों के खेल के बीच स्ट्रेंजर और ऑफर्स में स्कोर साक्षी का रहा लड़कों के बीच खेल मुकाबले में हंटर वर्सेस सनी आश्रम के बीच 22-14 रहा लड़कों के बाल निशांत और टीम ब्रदर्स के बीच 15-33 कर रहा है। बाय लड़कों के बकुल ब्रदर और बिहारी बॉलर्स के बीच 22-23 कर रहा है। लड़कों के सीनियर ब्रदर्स बोकारो पैंथर्स के बीच बिहारी बॉलर्स 17-25 का रहा। लड़कों के बीच हंटर के बीच बाल निशांत का 27- 31 कर। बोकारो पार्टनर्स के बीच बिहारी ब्रदर्स में 34-31 रहा। लड़कियों के एक्टर्स रोड के बीच स्ट्रेंजर 9-6 का रहा।
प्रतियोगिता में चार किड्स ग्रुप की टीम साथ ही 4 किड्स ग्रुप की टीम है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राम लखन मिस्त्री, संजीव सिंह, सुधीर कुमार, रण विजय ओझा, बिनोद कुमार, हारून अंसारी, मुद्दसिर खान, कौशल सिंह, कुणाल सिंह, नीरज कुमार, मनोज दुबे, राकेश कुमार, सौरव कुमार, दीपक, प्रत्यूष, रवि रंजन, रवि कांत, अमर कुमार, किंकर कृष्णा सहित अन्य वरीय खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन के राम नारायण पंडित, धर्मेंद्र कुमार, विजय मिंज, शशि सिंह, सफल आयोजन के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी।