Bokaro News: नदी तट क्षेत्र व जल निकायों में अतिक्रमण की समस्या से निवारण के लिए डीसी ने प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करने का दिया निर्देश

Bokaro News: जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में उपायुक्त विजया जाधव ने नदी तट क्षेत्र और जल निकायों में अतिक्रमण की समस्या से निवारण के लिए प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करने का निर्देश दिया है।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में उपायुक्त विजया जाधव ने नदी तट क्षेत्र और जल निकायों में अतिक्रमण की समस्या से निवारण के लिए प्रखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन करने का निर्देश दिया है। इस बाबत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचलाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। जारी पत्र में लिखा गया है कि अवैध निर्माण नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बाधित कर रहे हैं, नदी के पारिस्थिति की तंत्र को नुकसान पहुंचा रहे हैं और स्थानीय पर्यावरण को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। मलबे और निपटाए गए सीवरेज से प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है। इसके अलावा भू-जल पुनर्भरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर नकरात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

उल्लघंनकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी
इसी को लेकर पिछले दिनों जिला गंगा समिति बोकारो की मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखण्ड में एक पांच सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। उक्त टास्क फोर्स नदी तट क्षेत्रों एवं जल निकायों में किसी भी अतिक्रमण के संबंध में प्रत्येक दो माह के अंतराल पर नियमित रूप से जिला गंगा समिति, बोकारो को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी तथा अपने स्तर पर उल्लघंनकर्ताओं के विरूद्ध नियमानुसार उचित कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

गठित टासक फोर्स में ये है शामिल

गठित टास्क फोर्स में संबंधित प्रखंड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचल अधिकारी (सीओ), अंचल निरीक्षक (सीआइ), प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा नामित सदस्य एवं अंचल अधिकारी द्वारा नामित सदस्य होंगे। इसकी जानकारी सोमवार को जिला गंगा समिति के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *