Bokaro News: डाकघर अभिकर्ताओं के सम्मेलन में पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा–विपक्ष में रहते हुए भी हम आपकी मांगों के साथ है खड़े

Bokaro News: सेक्टर 2 स्थित मां अंबे गार्डेन में डाकघर अभिकर्ताओं की ओर से रविवार को एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bpkaro: सेक्टर 2 स्थित मां अंबे गार्डेन में डाकघर अभिकर्ताओं की ओर से रविवार को एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विरंची नारायण थे।
मुख्य अतिथि श्री नारायण ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी हम आपकी मांगों के साथ खड़े हैं। राज्य से लेकर केंद्र तक आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार रहेंगे। सचिव सत्यनारायण कुमार दुबे ने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि अभिकर्ता का प्रति तीन वर्ष में जो चरित्र प्रमाण पत्र बनता है, उस पर पुनर्विचार की जाए। डाकघर की नई स्कीम में अभिकर्ताओं को नहीं शामिल किया जाना सहित अन्य प्रस्तावों को रखा गया।

इन्होंने किया संबोधित
झारखंड राज्य अल्प बचत अभिकर्ता संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ओझा, प्रदेश सचिव सत्यनारायण कुमार दुबे, उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के प्रभारी संजय कुमार, सह प्रभारी सुधीर आनंद, धनबाद सचिव संजीव कुमार ठाकुर, दीपक कुमार, प्रतिमा देवी ने सम्मेलन में अपने विचार रखें।

सम्मेलन में ये हुए शामिल
सम्मेलन में हजारीबाग के जिलाध्यक्ष बद्री प्रकाश, चतरा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, रामगढ़ जिलाध्यक्ष आशीष कुमार, गिरिडीह के सचिव वीरेंद्र कुमार पाठक, गढ़वा जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार गोंड, सचिव गौतम कुमार, पलामू जिलाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, लातेहार जिलाध्यक्ष रवि शंकर पांडेय शामिल हुए। मौके पर जिला अध्यक्ष नरसिंह कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, अजय कुमार, संत कुमार द्विवेदी, मिथिलेश कुमार प्रभाकर, विजय कुमार, सुदर्शन महतो, गणेश चंद्र ओझा, सुधीर कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर, हराधन दे, सुधीर प्रसाद, काजल, किरण, नीतू, पाल, आशा देवी, मीना देवी, विनीता अवस्थी, आराधना देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *