BISKO : बिस्को ने स्थापना दिवस पर बीजीएच में किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 नवंबर से एक माह तक विभिन्न गतिविधियों का किया जाता है आयोजन
BISKO : बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन (बिस्को) स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को बोकारो जेनरल अस्पताल में किया रक्तदान शिविर का आयोजन। 20 लोगों ने किया रक्तदान। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति ने कहा कि रक्तदान दुनिया में किसी भी दान से सबसे महत्वपूर्ण दान है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चर ऑर्गेनाइजेशन (बिस्को) स्थापना दिवस पर 20 नवंबर से एक माह तक विभिन्न प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा गतिविधि कार्यक्रमों का आयोजन करता है। झारखंड विधानसभा चुनाव के कारण हमारा यह कार्यक्रम कुछ विलंब से प्रारंभ हुआ है। इस कड़ी में 3 दिसंबर को बोकारो जनरल अस्पताल के सहयोग से बीजीएच ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति करुणामय ने किया। मौके पर बीजीएच ब्लड बैंक प्रभारी डॉ श्रवण कुमार, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा, महासचिव राघव कुमार सिंह मौजूद रहे।
डॉ विभूति करूनामय ने कहा कि रक्तदान दुनिया में किसी भी दान से सबसे महत्वपूर्ण दान है। उन्होंने बैंक इंश्योरेंस स्पोर्ट्स एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बीजीएच में किए गए रक्तदान के लिए आभार प्रकट किया। कहा कि रक्तदान करने से स्वयं का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है तथा आवश्यक जनों को भी जीवनदान मिलता है। डॉ श्रवण ने कहा कि रक्तदान करने से जीवन को करीब से छूने का अनुभव प्राप्त होता है। पुरुषों को तीन महीने में एक बार एवं महिलाओं को चार महीने में एक बार रक्तदान करते रहना चाहिए।