World Disability Day: विश्व विकलांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच महिला हिंसा के खिलाफ किया जाएगा जागरूकता अभियान का आयोजन
World Disability Day: विकलांग महिलाओं की पहचान तथा अधिकार मुद्दे पर मंगलवार को सहयोगिनी की ओर से बहादुरपुर में विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro/Kasmar: विकलांग महिलाओं की पहचान तथा अधिकार मुद्दे पर मंगलवार को सहयोगिनी की ओर से बहादुरपुर में विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जरीडीह, कसमार, पेटरवार एवं चास प्रखंड की 60 विकलांग महिलाएं उपस्थित थी। इस दौरान सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने कहा कि 25 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच महिला हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय जागरूकता अभियान का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि विकलांग महिलाओं के साथ गांव से लेकर परिवार सभी जगह हिंसा होता है, जिसकी रोकथाम होना चाहिए।
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
मौके पर संस्था की सचिव के अलावा कोऑर्डिनेटर कुमारी किरण, सुरजमनी देवी, अनिल कुमार हेंब्रम, विनीता देवी रवि कुमार राय, संगीता देवी, प्रतिमा सिंह, सोनी कुमारी, अभय कुमार सिंह, बिंदु देवी, अनवरी खातून, रितिका कुमारी, मनीष शर्मा, सनी कुमार, प्रकाश महतो व अन्य लोग उपस्थित थे।