Bokaro News: गोमिया विधायक से मिले कुम्हार समाज के प्रतिनिधि, राज्य में माटी कला बोर्ड के गठन की उठाई मांग
Bokaro News: झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की कसमार व पेटरवार प्रखंड समिति का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गोमिया के नये विधायक योगेन्द्र प्रसाद से भेंट किया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro/Gomiya: झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की कसमार एवं पेटरवार प्रखंड समिति का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को गोमिया के नये विधायक योगेन्द्र प्रसाद से भेंट किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने योगेंद्र महतो को गोमिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी। बुके व पेन-डायरी भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने समाज हित में अपनी मांगों से अवगत कराया। सभी ने राज्य में माटी कला बोर्ड के गठन तथा कसमार प्रखंड में प्रजापति भवन निर्माण कराने का आग्रह किया।