Road Accident: तेजगति से जा रही हाइवा ने बाइक सवार को पीछे से मारा जोरदार टक्कर, अस्पताल जाने के क्रम में रस्ते के हुए मौत
Road Accident: बोकारो जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के पेटरवार ऑटोमोबाइल नामक पेट्रोल पम्प के निकट एक हाइवा ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रस्ते में हुई मौत।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro/Petrvar: बोकारो जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के पेटरवार ऑटोमोबाइल नामक पेट्रोल पम्प के निकट एक हाइवा ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शालिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए उसे बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कैसे हुई घटना
बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बूट गोडवा गांव निवासी सुगन महतो (45 वर्ष) बाइक में सवार होकर शनिवार बाजार करने पेटरवार आ रहे थे। पीछे से तेजगति से आ रही एक हाइवा संख्या (जे एच 02 बी क्यू 5030) ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हाइवे पर गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में उसके नाक, कान और मुंह से खून बह रहा था। घटना की सूचना पाकर पहुंची पेटरवार पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाली हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि हाइवा का चालक भागने में सफल रहा।
स्लैग डस्ट गिराकर हाइवा तेजगति से जा रही थी वापस
बताया जाता है कि ज्यादा फेरे लगाने के चक्कर में हाइवा चालक तेजगति से वाहन चलाकर स्लैक डस्ट लोड करने बेरमो की ओर जा रही थी। बताया जाता है कि फोर लेन सड़क निर्माण कार्य में स्लैग डस्ट गिराकर हाइवा तेजगति से वापस जा रही थी, तभी पेटरवार ऑटोमोबाइल नामक पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर जैसे ही बाइक सवार एनएच 23 पर आया ही था कि पीछे से आ रही हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य
मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक की पत्नी सरिता देवी सहित तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक को दो पुत्री और एक छोटा पुत्र है। घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य की मौत होने के बाद परिजनों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।