Jal Satyagrah in Bokaro: नियोजन की मांग को लेकर मृत कर्मचारी आश्रित संघ ने कड़ाके की ठंड में किया जल सत्याग्रह

Jal Satyagrah in Bokaro: कड़ाके की ठंड में बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ के सदस्यों ने बुधवार को सुबह में टूटैंक गार्डन में जल सत्याग्रह शुरू किया।

न्यूज, इंप्रेशन, संवाददाता
 Bokaro: शीत लहरी व कड़ाके की ठंड में बोकारो स्टील प्लांट में नियोजन की मांग को लेकर बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ के सदस्यों ने बुधवार को सुबह में टूटैंक गार्डन में जल सत्याग्रह शुरू किया।
संघ के सदस्यों ने कड़ाके की ठंड में नंगे बदन तालाब के ठंडे पानी में खड़े होकर सत्याग्रह किया। सचमूच अधिकार की मांग के लिए बहुत बड़ा संघर्ष है। आश्रित संघ के सनी सदस्यों ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद भी अभी तक आश्रितों को बोकारो स्टील प्लांट में नियोजित नहीं दिया गया। उनके अभिभावकों ने प्लांट के निर्माण में काफी पूरा सहयोग किया, पर हम आश्रितों को अभी तक नियोजन नहीं दिया गया।

पूर्व में कई बार किया गया आंदोलन

संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में इससे पूर्व कई बार सत्याग्रह आंदोलन किया है। वाबजूद इसके प्रबंधन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। इसे प्रबंधन की मनमानी ही कहा जा सकता है। बाध्य होकर सदस्यों ने कड़ाके की ठंड में पानी में खड़ा होकर जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *