Fire News: बोकारो के चास गरगा पुल के पास पटाखा दुकान में लगी आग, 60 से अधिक दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं, दो बाइक क्षतिग्रस्त
Fire News: दीपावली के दिन बोकारो के चास गरगा पुल के समीप पटाखा की दुकान में करीब 3.30 बजे लगी भीषण आग। आग की चपेट में आने से 60 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। करोड़ों का नुकसान, कोई हताहत नहीं, दो बाइक क्षतिग्रस्त।
दीपक गुप्ता
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: दीपावली के दिन चास गरगा पुल के समीप पटाखा की लगी अस्थाई दुकान में करीब 3.30 बजे भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 60 से अधिक दुकाने जलकर खाक हो गई। आसपास खड़ा दो तीन बाइक भी जल गया। किसी के हताहत की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर चार दमकल पहुंची। पटाखा दुकान में आग लगने के साथ धमाका होने लगा। लगातार पटाखे की आवाज और आकाश में उठते धुएं को देखकर अफरा तफरी मच गई। कई बाइक वाले बिना बाइक स्टार्ट किए लेकर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर दो झारखंड अग्नि सेवा और बोकारो स्टील फायर सर्विस के वाहन पहुंच गए। बोकारो फायर स्टेशन के भगवान ओझा ने बताया कि आग कैसे लगी, पता नहीं चला है। आगलगी की सूचना मिलने पर बीएस सिटी से दो और चास से एक दमकल भेजे गए। आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है, पूरी जानकारी नहीं और ना ही आग लगने के कारण का पता चला है।
अधिकांश दुकानों बिना लाइसेंस की
पटाखा दुकान लगाने के लिए कुछ दुकानदारों के पास लाइसेंस थे।अधिकांश दुकानें बिना लाइसेंस के लगी थी। जो सवाल खड़ा करता है कि किनके सह पर गैरकानूनी तरीके से दुकानें लगी थी। इस बाबत चास एडीओ प्रांजल ढांडा ने बताया कि पटाखा की कितनी दुकान लगी है, स्पष्ट आंकड़ा नहीं है। लाइसेंसधारी को ही दुकान लगाने का आदेश दिया गया था। बिना लाइसेंस वालों को दुकान लगाने की अनुमति नहीं थी।

त्यौहार के दिन आग लगने से दुकानदारों को भरी नुकसान हुआ। वहीं, दूसरी ओर पटाखा लूटने वालों की चांदी रही। मानवता को कुछ लोगों ने शर्मसार कर दिया। पटाखा लूटने वालों में हर उम्र के लोग थे। कुछ घटना का वीडियो बनने और फोटो खींचने में मशगूल थे। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा के गाइड लाइन का कही अनुपालन नहीं किया गया। कई दुकानदारों ने अपना दर्द बताते हुए कहा कि हमलोग बर्बाद हो गए। कर्ज लेकर पटाखा लाए थे। विवाद किसी का और खामियाजा सभी को भुगतना पड़ा।
हो गया ट्राफिक जम
दीपाली के कारण चास बाजार में भरी भीड़ थी। घटना की खबर सुनकर आसपास भरी भीड़ जमा हो गई। चंद मिनटों में पूरा चास पुल जम हो गया। बीएस थाना मौके पर पहुंचकर लोगों की भीड़ हटाई। ट्रैफिक जाम से राहत दिलाई। शाम 4.30 बजे तक आग बुझने का दौर जारी रहा।
घटना पर जताई अफसोस
मौके पर पहुंची बोकारो विधानसभा के कांग्रेस उमीदवार श्वेता सिंह ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि यहां 66 दुकानें लगी थी। जिनका नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा मिलनी चाहिए। जितनी दुकानें लगी थी, क्या सेफ्टी परमिशन जिला प्रशासन से लिया गया था। घटना की जवाबदेही किसी को लेना ही पड़ेगा।