Bokaro, Bermo, Gomiya, Chandankiyari Election 2024: स्क्रूटनी के बाद 51 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र रहा वैध,25 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र किए गए रद्द।

Bokaro, Bermo, Gomiya, Chandankiyari Election 2024: नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र गोमिया, बेरमो, बोकारो तथा चंदनकियारी के लिए 51 उम्मीदवार वैध पाए गए। 76 उम्मीदवारों ने किया था पर्चा दाखिल।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद बोकारो जिले के चार विधानसभा क्षेत्र गोमिया, बेरमो, बोकारो तथा चंदनकियारी के लिए 51 उम्मीदवार वैध पाए गए। किसी तरह की गलती के कारण 25 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र रद्द कर किए गए। मालूम हो कि पर्चा दाखिल करने के तय अवधि 22 नवंबर से 29 नवंबर के बीच 76 राजनीति दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।

1 नवंबर को नाम वापस लेने की तिथि

स्क्रूटनी के बाद 1 नवंबर को नाम वापस लेने की तिथि है। अगर कोई उमीदवार अपना नाम वापस नहीं लेता है तो 51 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बने रहेंगे। उसके बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के सिंबल अलॉट किए जाएंगे। नेशनल पार्टी और स्थानीय दल से सिंबल पहले से अलॉट है। मतदान 20 नवंबर को होगा।

गोमिया विधानसभा क्षेत्र

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। 30 अक्टूबर को स्क्रूटनी के क्रम में 8 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र त्रुटि को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने रद्द कर दिया। 13 अभ्यर्थी का नामांकन पत्र वैध रहा, जिसे स्वीकृत किया गया।

बेरमो विधानसभा क्षेत्र :

बेरमो विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्क्रूटनी के क्रम में 03 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया। ऐसे में केवल 15 अभ्यर्थी का नामांकन पत्र वैध रहा, जिसे स्वीकृत किया गया ।

बोकारो विधानसभा क्षेत्र :

बोकारो विधानसभा क्षेत्र के लिए 26 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्क्रूटनी के क्रम में 11 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र त्रुटि को लेकर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा रद्द कर दिया गया। 15 अभ्यर्थी का नामांकन पत्र वैध रहा।

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र :

चंदनकियारी विधानसभा के लिए 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्क्रूटनी के क्रम में 03 अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र त्रुटि को लेकर रद्द दिया गया। केवल 08 अभ्यर्थी का नामांकन प्रपत्र वैध रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *