Two Bike Rider Death in Road Accident : जैनामोड़ में कार की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, विरोध में तीन घंटे सड़क जाम

Two Bike Rider Death : 43 वर्षीय लक्ष्मण गोस्वामी व 40 वर्षीय सुमन पोद्दार की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के विरोध में लगभग तीन घंटे सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही जरीडीह प्रखंड के सीओ प्रणव ऋतुराज दुर्घटनास्थल जैनमोड़ पहुंचे।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro/Jainamore : जैनामोड़-चास फोरलेन सड़क पर सोमवार को एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवारों 43 वर्षीय लक्ष्मण गोस्वामी एवं 40 वर्षीय सुमन पोद्दार की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गई। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के विरोध में लगभग तीन घंटे सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही जरीडीह प्रखंड के सीओ प्रणव ऋतुराज दुर्घटनास्थल जैनमोड़ पहुंचे। उन्होंने सड़क जाम कर रहे लोगों से झामुमो के बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जरीडीह प्रखंड के पूर्व प्रमुख सुनील कुमार एवं जैनामोड़ के मुखिया आनंद महतो की उपस्थिति में वार्ता की। कार के मालिक ने दोनों मृतक के स्वजनों को साढ़े तीन-साढ़े तीन लाख रुपये देने की हामी भरी। साथ ही तत्काल एक-एक लाख रुपये नकद देने और दो दिनों के भीतर शेष ढाई-ढाई लाख रुपये के चेक देने का आश्वासन दिया। तब जाकर लगभग 3 घंटे के बाद सड़क से जाम हटा लिया गया। उसके बाद जरीडीह थाना की पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ऐसे हुई यहां यह भीषण सड़क दुर्घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो से रामगढ़ की ओर तेज रफ्तार से जा रही ओडी कार डब्लूबी2एजे-8673 ने एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइक के दो सवार को चपेट में ले लिया था। कार की रफ्तार इस कदर तेज थी कि दोनों बाइक सवारों को फुटबॉल की तरह उड़ाते हुए लगलग 100 फीट दूर फेंक दिया। इस हादसे में बाइक पर सवार टांडमोहनपुर निवासी लगभग 43 वर्षीय लक्ष्मण गोस्वामी व गोला चितरपुर 40 वर्षीय सुमन पोद्दार ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उनमें लक्ष्मण गोस्वामी जैनामोड़ स्थित लाइफ केयर अस्पताल में कार्य करते थे। जबकि चितरपुर निवासी सुमन पोद्दार जैनामोड़ में रहकर जेसीबी मशीन चलाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *