Lion Club Of Bokaro: लायन्स क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी का 60वां इंस्टालेशन सेरेमनी संपन्न, लायनिस्टिक वर्ष 2024-25 के लिए नई टीम का गठन।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता। Bokaro: लायन्स क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी का 60वां इंस्टालेशन सेरेमनी संपन्न हुआ। जिसमें लॉयन डॉ प्रवीण मिश्रा के नेतृत्व में नई टीम ने पद ग्रहण किया। इंस्टॉलिंग ऑफिसर सह मुख्य अतिथि पूर्व जिलापाल पीएमजेएफ लॉयन राजीव कुमार सिंह ने नई टीम को शपथ दिलाई। टीम के क्रिया-कलापों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के चेयर पर्सन लॉयन दिनेश चड्ढा व मास्टर ऑफ सेरेमनी लॉयन बिन्नी श्रीवास्तव थी। लॉयन सचिव संतोष पाण्डेय ने लायनिस्टीक वर्ष 23-24 में किए गए सभी सेवा कार्यो व अन्य प्रोजेक्ट्स की प्रोजेक्टर स्क्रीन द्वारा प्रस्तुति दी। लॉयन माधवी सिंह ने लॉयन सलूजा के नेतृत्व में लॉयनिस्टिक वर्ष 23-24 की टीम के क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला। पूरे सदन ने गोइंग टीम का तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनंदन किया। लॉयन राजेश प्रसाद सिंह ने क्लब के इतिहास से सभी को रूबरू कराया। लॉयन विकास तापड़िया ने मुख्य अतिथि का परिचय सदन से कराया। लॉयन अध्यक्ष जसबीर सलूजा ने स्वागत भाषण दिया। दिलाई गयी शपथ मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह ने लायनिस्टिक वर्ष 2024-25 के लिए नई टीम जिसमें लॉयन डॉ प्रवीण मिश्रा को अध्यक्ष, लॉयन जया सिंह को सचिव, लॉयन विवेक रंजन को कोषाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के लिए शपथ ग्रहण कराया। नव नियुक्त अध्यक्ष ने सब को धन्यवाद दिया व क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। लॉयन डीके श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ये थे शामिल डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ एचके मिश्रा, डॉ केके सिन्हा, डॉ कीर्तिवास, दिनेश चड्ढा, मनोरमा चड्ढा, माधवी सिंह, सांता ओमेन, अमित प्रसाद, अर्चना डोकनिया, सुधा किरण, गायत्री सिन्हा,भुषण गुलाटी, मंजू गुलाटी, आरके वर्मा, युनूस, मुनीरा, राकेश सिंह, बिरेंद्र सिंह बिंद्रा, निखिल श्रीवास्तव, बिन्नी श्रीवास्तव, डॉ श्रीनाथ, डॉ विकास, कवितेश, डॉ कुणाल, डॉ ऋतु, जगमोहन सिंह, तनवीर सिंह, नंद विनायक, गौरव, अरविंद बग्गा, मंनोरंजन कुमार, जसवंत बेदी, रवि शंकर, मनमिंदर,रंजना, लक्ष्मी, सौम्या, श्वेता, मंजीत, वर्षा, मरियम , ज्योतिंदर, निशी सहित लायंस क्लब बाघमारा, बोकारो थर्मल व जेसीआई जज्बा बोकारो के पदाधिकारी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन चेयरपर्सन लॉयन दिनेश चड्ढा ने किया।